Search

JREDA की लापरवाही! 5 महीने से किराया नहीं मिलने पर मकान मालिक परेशान – मंत्री से लगाई गुहार

Ranchi : JREDA पर एक बार फिर किराया भुगतान में लापरवाही के आरोप लगे हैं. कार्यालय द्वारा किराये पर लिए गए आवास का पांच महीने से भुगतान नहीं किया गया, जिससे मकान मालकिन मीना सिंह बेहद परेशान हैं. मीना सिंह ने आरोप लगाया है कि उनका आवास JREDA द्वारा HT-AGREEMENT NO: C-648782 दिनांक 21 मार्च 2016 के तहत किराये पर लिया गया है. लेकिन पिछले पांच माह से किराया नहीं मिला, जिससे उन्हें आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

 

 

विभाग को पहले ही दी गई थी सूचना


मीना सिंह ने बताया कि उन्होंने विभाग को इस संबंध में दिनांक 24 मार्च 2025 को पत्र लिखकर अवगत कराया था. लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं आया और किसी तरह की कार्यवाही नहीं की गई.उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि "मैंने कई बार विभाग को सूचित किया, लेकिन किराया भुगतान को लेकर अब तक कोई स्पष्टता नहीं दी गई है। एक वरिष्ठ नागरिक होने के नाते मुझ पर भी घरेलू खर्च और अन्य जिम्मेदारियां हैं। पांच महीने का बकाया किराया मेरे लिए बहुत बड़ी समस्या बन गया है.


मंत्री से लगाई गुहार


थक-हारकर मीना सिंह ने अब झारखंड सरकार ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह से न्याय की गुहार लगाई है, ताकि उन्हें शीघ्र भुगतान मिल सके और भविष्य में ऐसी उपेक्षा की पुनरावृत्ति न हो.

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp