Search

JSCA की वार्षिक आमसभा 26 अगस्त को, 7 एजेंडों पर होगी चर्चा

Ranchi :  झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की वार्षिक आमसभा (एजीएम) 26 अगस्त को होने वाली है. जिसमें कुल 7 एजेंडों पर चर्चा की जायेगी. इसको लेकर जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने नोटिफिकेशन जारी किया है. जारी अधिसूचना के अनुसार, एजीएम की बैठक गढ़वा के होटल विनस इंटरनेशनल के बैंक्वेट हॉल में दोपहर 12 बजे से होगी. (पढ़ें, शारीरिक">https://lagatar.in/physical-abuse-case-hearing-on-pradeep-yadavs-petition-completed-high-court-reserves-verdict/">शारीरिक

शोषण केस: प्रदीप यादव की याचिका पर सुनवाई पूरी, हाइकोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला)

वार्षिक आमसभा में इन विषयों पर होगी चर्चा 

  • मई 2022 की एजीएम की मिनट्स को चर्चा के बाद मंजूरी दी जायेगी.
  • वार्षिक रिपोर्ट 2022-2023 पर चर्चा होगी.
  • वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए ऑडिटेड रिपोर्ट विवरण पर चर्चा
  • वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए ऑडिटर की नियुक्ति
  • वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए नैतिक अधिकारी और लोकपाल की नियुक्ति
  • कमिटी ऑफ मैनेजमेंट के प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी
  • जेएससीए के क्लॉज 20 के तहत किसी सदस्य द्वारा दिये गये किसी व्यवसाय के उचित नोटिस पर विचार करना.
इसे भी पढ़ें : डीजीपी">https://lagatar.in/bjp-delegation-meets-dgp-demands-crackdown-on-criminals/">डीजीपी

से मिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल, अपराधियों पर नकेल कसने की मांग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp