Search

JSSC-CGL केस : कृष्णा स्नेही, अभिलाष कुमार और मनोज कुमार को हाईकोर्ट से बेल

Ranchi : साल 2024 में हुई JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक केस के आरोपियों कृष्णा स्नेही, अभिलाष कुमार और मनोज कुमार को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट ने तीनों आरोपियों की जमानत याचिका स्वीकार कर ली है.

 

हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस अम्बुज नाथ की अदालत ने उक्त आरोपियों को 20-20 हजार रुपए के निजी मुचलके भरने की शर्त पर जमानत दी है. आरोपियों की ओर से अधिवक्ता अमन कुमार राहुल ने बहस की.

 

बता दें कि CID ने अपनी चार्जशीट में पेपर लीक मामले में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कृष्णा स्नेही, अभिलाष कुमार और मनोज कुमार को आरोपी बनाया था. फिलहाल तीनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं. इससे पहले पिछले सप्ताह हाईकोर्ट ने इसी केस के तीन अन्य आरोपियों IRB के जवाब रॉबिन, कवि राज और राम निवास राय को भी बेल दी थी.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp