Ranchi : झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC) CGL पेपर लीक प्रकरण में सोमवार को झारखंड हाईकोर्ट की मुख्य न्यायाधीश की पीठ ने सुनवाई पूरी कर फैसले को रिजर्व कर लिया है. इस बीच, पेपर लीक मुद्दा को लगातार उठाने वाले कुणाल प्रताप सिंह और प्रकाश पोद्दार को CID ने कांड संख्या 02/2025 में नोटिस भेजा है.
यह केस आयोग की ओर से दर्ज कराया गया है, जिसमें आयोग ने अपने आवेदन में कहा है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा पेपर लीक को लेकर गलत सूचना फैलाकर आयोग की छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है.
गौरतलब है कि इसी कांड संख्या 02/2025 मामले में झारखंड सरकार के अधिकारी संतोष मस्ताना को CID ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. संतोष मस्ताना ने इस पेपर लीक कांड में स्वयं उपस्थित होकर व्हाट्सएप के साक्ष्य दिए थे.
जिस दीपिका कुमारी और मनीष के बयान के आधार पर संतोष मस्ताना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, वही दोनों व्यक्ति इस केस में इंटरवेनर (हस्तक्षेपकर्ता) हैं और परीक्षा में उत्तीर्ण भी हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment