Search

JSSC-CGL पेपर लीक : CBI जांच मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट ने की सुनवाई

Ranchi : जेएसएससी-सीजीएल (कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा) पेपर लीक मामले की CBI जांच कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को यह बताया गया कि CID इस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है. फिलहाल जांच जारी है. इसके बाद कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 जुलाई की तिथि निर्धारित की है. गुरुवार को अदालत ने रिजल्ट जारी करने पर लगी रोक के पूर्व के आदेश को (स्टे) को अगली सुनवाई तक जारी रखने का आदेश दिया है. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन उनके सहयोगी अधिवक्ता पीयूष चित्रेश , JSSC की ओर से अधिवक्ता संजॉय पिपरवाल और प्रार्थियों की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार ने बहस की.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp