Search

जेएसएससी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की आयु सीमा और रिक्तियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ायी

Ranchi :  झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा- 2021 के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदनों के पंजीकरण की अंतिम तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है. साथ ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के पदों पर वैकेंसी की आयु सीमा भी बढ़ा दी गई है. पंजीकरण की नई अंतिम तिथि 3 मार्च है, जबकि पहले यह 21 फरवरी थी. इससे पहले अंतिम तिथि 14 फरवरी थी. इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती के जरिए कुल 956 पद भरे जाएंगे

गौरतलब है कि इन पदों (JSSC भर्ती 2022) के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 15 जनवरी से शुरू हुई थी और इस भर्ती के जरिए कुल 956 पद भरे जाएंगे. जो आवेदक इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, जबकि आयु 21-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं, बीएसओ पद के लिए आयु सीमा को बढ़ाकर दस वर्ष कर दिया गया है. अधिक जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.

परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 5 मार्च

नए नोटिस के अनुसार, परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 5 मार्च है, जबकि पोर्टल पर फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 7 मार्च है. जमा किए गए फॉर्म में अंतिम परिवर्तन 8 मार्च से 10 मार्च की मध्यरात्रि तक किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आवेदक jssc.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. इसे भी पढ़ें – 32">https://lagatar.in/case-was-going-on-for-32-years-after-reconciliation-distribution-of-ancestral-property-took-place-among-20-people/">32

वर्षों से चल रहा था केस, सुलह के बाद 20 लोगों में पैतृक संपत्ति का हुआ बंटवारा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp