Search

JSSC ने जारी की जूनियर ट्रांसलेटर परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि, 5 जुलाई से भरे जायेंगे फॉर्म

Ranchi : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कनिष्ठ अनुवादक ((Junior Translator) प्रतियोगिता परीक्षा-2023 (नियमित) के तहत 13 रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए आवेदन की नई तिथि जारी की है. उम्मीदवार 5 जुलाई से 4 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2025 (मध्यरात्रि तक) है. वहीं फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 (मध्यरात्रि तक) है. आवेदन में संशोधन करने की सुविधा 9 से 10 अगस्त 2025 तक उपलब्ध रहेगी. इससे पहले तकनीकी कारणों के चलते आयोग की वेबसाइट पर आवेदन लिंक जारी नहीं हो पाया था.

 

शैक्षणिक योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (डिग्री) स्तर पर अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में अंग्रेजी या हिंदी में से कोई एक विषय के साथ, हिंदी या अंग्रेजी में स्नातकोत्तर (Master’s) डिग्री या समतुल्य डिग्री होनी चाहिए.  या फिर स्नातक स्तर पर परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी या हिंदी में से कोई एक विषय रहा हो और साथ में हिंदी या अंग्रेजी में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. 

 

अनुभव और आयु सीमा

हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी  से हिंदी में अनुवाद कार्य के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा/प्रमाण-पत्र या हिंदी से अंग्रेजी अथवा अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद कार्य का न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना चाहिए. उम्मीदवार की न्यूनतम आयु  22 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.  आयु की गणना 1 अगस्त 2023 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/महिला/दिव्यांग) को आयु सीमा में सरकारी नियमों के अनुसार छूट प्रदान की जाएगी. 

 

विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर है उपलब्ध

बता दें कि झारखंड कनिष्ठ अनुवादक प्रतियोगिता परीक्षा झारखंड के विभिन्न विभागों में कनिष्ठ अनुवादक के पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है. उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा और अन्य पात्रता मापदंडों के आधार पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन से संबंधित सभी महत्वपूर्ण निर्देश और विस्तृत जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पूर्व अधिसूचना को ध्यानपूर्वक पढ़ें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp