Search

JSSC ने हाईकोर्ट को बताया - सितंबर तक पूरी कर ली जाएगी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया

Ranchi: झारखंड हाईकोर्ट ने JSSC को 26,001 शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया सितंबर 2025 तक पूरा करने का निर्देश दिया है. बुधवार को चीफ जस्टिस की बेंच में हुई सुनवाई के दौरान जेएसएससी की ओर से शपथपत्र दायर कर यह बताया गया कि नियुक्ति प्रक्रिया चार श्रेणियों में की जा रही है. 
गणित एवं विज्ञान (5,008 पद), सामाजिक विज्ञान (5,002 पद), भाषा (4,991 पद) और इंटरमीडिएट प्रशिक्षित शिक्षक (11,000 पद)। इंटर प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति प्राथमिक विद्यालयों के लिए होगी. 


जुलाई के दूसरे सप्ताह तक गणित और विज्ञान, चौथे सप्ताह तक सामाजिक विज्ञान, अगस्त के तीसरे सप्ताह तक भाषा और सितंबर के अंत तक इंटरमीडिएट शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. 


जिसके बाद अदालत ने इस मामले की सुनवाई के लिए 15 सितंबर की तिथि निर्धारित की है. हाईकोर्ट में बुधवार को राज्य सरकार के लिए महाधिवक्ता राजीव रंजन और JSSC के लिए अधिवक्ता संजोय पीपरवाल ने पक्ष रखा.

 

Follow us on WhatsApp