Search

जज मौत मामला : HC ने सीबीआई को स्पेसिफिक रिपोर्ट देने का दिया निर्देश, कहा - जांच रिपोर्ट पर कुछ भी स्पष्ट नहीं

Ranchi : जज उत्तम आनंद मौत मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अब तक हुई जांच रिपोर्ट पेश की. जिसे लेकर हाईकोर्ट ने कहा कि इस रिपोर्ट में कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा है. वहीं हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई में सीबीआई और एसआईटी को स्पेसिफिक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई का तारीख 21 अक्टूबर निर्धारित की गई है. इसे भी पढ़ें - नोबल">https://lagatar.in/reality-cant-change-with-conceit-backward-indias-vishwaguru-in-nobel-prize/">नोबल

पुरस्कार में पिछड़े भारत के विश्वगुरू का दंभ से हकीकत नहीं बदल सकती

सुनवाई चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और जस्टिस गौतम कुमार चौधरी की बेंच में हुई

हाईकोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सीबीआई के अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि दो आरोपियों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में कई संबंधित लोगों का संबंध  का पता चल रहा है, लेकिन इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई में पूरी जानकारी मांगी है. इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन और आज ही अपर न्यायाधीश की शपथ लेने वाले जस्टिस गौतम कुमार चौधरी के बेंच में हुई. इसे भी पढ़ें -किरीबुरु:">https://lagatar.in/kiriburu-work-stopped-after-tomb-appears-pond-being-dug-for-sewerage-treatment-plant-police-informed/">किरीबुरु:

सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए खोदे जा रहे पौंड में कब्र दिखने के बाद काम रोका, पुलिस को दी सूचना

कुंभकरण ना बने, 3 महीने में पूरी खाली पद भरे

बता दें कि राज्य सरकार ने अगले 6 महीने में एफएसएल को पूरी तरह से अपग्रेड करने की बात करते हुए प्रति शपथ पत्र दायर किया था. जिसमें कहा गया था कि 6 महीने में फंड रिलीज किया जायेगा. इसमें भी कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की थी. जेपीएससी और जेएसएससी पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए हाईकोर्ट ने कहा कि कुंभकरण ना बने, 3 महीने में पूरी खाली पद भरे. अन्यथा कठोर आदेश जारी किया जाएगा. इसे भी पढ़ें -सेंगल">https://lagatar.in/sengal-campaign-staged-a-sit-in-in-front-of-the-dc-office-to-get-the-sarna-code-recognized/">सेंगल

अभियान ने सरना कोड को मान्यता दिलाने के लिए डीसी ऑफिस के सामने दिया धरना [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp