Ranchi: धनबाद के दिवंगत जज उत्तम आनंद मौत मामले में शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने सीबीआई से जांच की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. इसके साथ ही अदालत ने इस केस से जुड़े एक व्यक्ति की चैट की डिटेल्स नहीं दिए जाने पर व्हाट्एप्प के इण्डिया हेड को भी पार्टी बनाने का निर्देश दिया है. अब इस मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह होगी. चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की बेंच में इस मामले पर सुनवाई हुई.
इसे भी पढ़ें- रांची नगर निगम का 2707 करोड़ रुपये का बजट पारित, पिछले साल से 152 करोड़ अधिक
ऑटो ने मारी थी टक्कर
बता दें कि धनबाद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश 8 उत्तम आनंद की ऑटो के धक्के से मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक रोज की तरह वे मॉर्निंग वॉक करने अपने आवास से गोल्फ ग्राउंड जा रहे थे. इसी दौरान रणधीर वर्मा चौक के आगे जज कॉलोनी मोड पर तीन पहिया वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद तुरंत उन्हें SNMCH ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें- दूसरी बार यूपी के सीएम बने योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्य ने भी ली शपथ