Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट ने न्यायिक सेवा के अधिकारियों के बीच बड़ा फेरबदल किया है. हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल सत्य प्रकाश सिन्हा की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) स्तर पर अधिकारियों का प्रमोशन, स्थानांतरण और पदस्थापन किया गया है. सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नए कार्यस्थल पर पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है.
अधिसूचना के मुताबिक प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (PDJ) दुमका के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्रनाथ मिश्रा को प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट जज (पीडीजे) के पद पर प्रोन्नत किया गया है.
चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (CJM) का फेरबदल
रांची के सीजेएम चंदन को गोड्डा स्थानांतरित किया गया है. गोड्डा के सीजेएम शशि भूषण शर्मा को रांची का सीजेएम नियुक्त किया गया है.
डालसा सचिव का तबादला
डालसा (झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण) रांची के सचिव रवि कुमार भास्कर को नगर उंटारी (गढ़वा) भेजा गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.


Leave a Comment