Search

रांची में बड़े पैमाने पर वाहनों की जांच, 72,650 रुपये जुर्माना, 5 वाहन जब्त

Ranchi : रांची में आज जिला प्रशासन ने अलग-अलग जगहों पर ट्रक, हाइवा और डंपर जैसे भारी वाहनों की सघन जांच की. यह कार्रवाई जिला परिवहन पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने किया. अभियान का मकसद था—सड़क सुरक्षा बढ़ाना, ओवरलोडिंग रोकना और मोटरयान कानून का पालन कराना.

 

किन जगहों पर हुई जांच?

मोरहाबादी, बोडया, रिंग रोड, बीआईटी मेसरा और सिल्ली थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया.

 

जांच में क्या कमियां मिलीं?

कई वाहनों में जरूरी दस्तावेज नहीं पाए गए

टैक्स जमा नहीं

फिटनेस खत्म

बीमा नहीं

प्रदूषण प्रमाण-पत्र (PUC) नहीं

बिना परमिट वाहन चलाना

ड्राइविंग लाइसेंस नहीं

ओवरलोडिंग

इन नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन ने कुल 5 वाहनों पर 72,650 रुपये का जुर्माना लगाया.

 

गंभीर गड़बड़ियों के कारण ये 5 वाहन जब्त किए गए—

1 हाइवा – मोरहाबादी TOP

1 वाहन – सिल्ली थाना

3 वाहन – बीआईटी मेसरा TOP


जिला प्रशासन की अपील

प्रशासन ने सभी वाहन मालिकों और चालकों से कहा है कि वे अपने वाहन के सभी कागजात हमेशा अपडेट रखें और ओवरलोडिंग न करें. नियम तोड़ने वालों पर आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp