Search

राज्य भर में न्यायिक व्यवस्था हुई वर्चुअल ! हाइकोर्ट ने जिला अदालतों को दिया निर्देश

Ranchi : कोरोना का संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है. कोरोना के बढ़ते प्रकोप से वकीलों और न्यायिक पदाधिकारियों को बचाने के लिए झारखंड के न्यायालयों में मुकदमों की सुनवाई वापस वर्चुअल तरीके से होगी. इस बीच न्यायिक कार्य बाधित न हो, इसके लिए झारखंड हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने आदेश जारी कर कहा है कि राज्य की सभी अदालतों में 14 जनवरी तक वर्चुअल मोड में सुनवाई जारी रहेगी. जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी जिले के न्यायाधीश कोविड से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उचित निर्णय लें. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/prominent-business-leaders-of-ranchi-said-it-would-be-wrong-to-increase-gst-on-textile-products-the-government-should-give-up-the-idea/">रांची

के प्रमुख व्यापारी नेताओं ने कहा-  कपड़ा उत्पादों पर जीएसटी बढ़ाना गलत होगा, विचार त्यागे सरकार
वहीं रांची सिविल कोर्ट के न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. जिसके बाद रांची जिला बार एसोसिएशन ने रांची सिविल कोर्ट में ऑनलाइन माध्यम से मामलों की सुनवाई के लिए 3 जनवरी को न्यायिक पदाधिकारी से आग्रह किया था. इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/omicron-has-90-cases-in-ranchi-claims-of-research-done-on-250-patients/">रांची

में 90 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के!, 250 मरीजों पर हुए रिसर्च का दावा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp