NewDelhi : दिल्ली हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के आवास पर बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. ज्यूडिशियरी सहित राजनीतिक हलको में हड़कंप मच गया है. खबर है कि लोकसभा में कांग्रेस के सचेतक मणिकम टैगोर और रेणुका चौधरी ने आग लगने के बाद जज यशवंत वर्मा के आवास पर बड़ी संख्या में नकदी मिलने के संबंध में चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. इसके अलावा राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने भी इस मामले में मीटिंग बुलाई है.
Congress MPs Manickam Tagore and Renuka Chowdhury give Adjournment Motion notices over Delhi High Court judge Justice Yashwant Varma row pic.twitter.com/US5tmg0uyD
">https://t.co/US5tmg0uyD">pic.twitter.com/US5tmg0uyD
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1904019095844164047?ref_src=twsrc%5Etfw">March
24, 2025
दिल्ली उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस ने सीजेआई संजीव खन्ना को रिपोर्ट सौंपी
इसके अलावा दिल्ली उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस डीके उपाध्याय द्वारा यशवंत वर्मा के आधिकारिक आवास से नकदी की कथित बरामदगी के संबंध में सीजेआई संजीव खन्ना को एक रिपोर्ट सौंपे जाने की खबर है. बता दें कि न्यायमूर्ति उपाध्याय ने इस मामले में आंतरिक जांच प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें साक्ष्य और जानकारी एकत्र की गयी थी. उन्होंने अग्निशमन विभाग और पुलिस सहित सभी संबंधित अधिकारियों से बात करने के बाद सीजेआई को अपनी रिपोर्ट सौंपी. इसे भी पढ़ें : जज">https://lagatar.in/cash-found-at-judges-house-rhea-chakraborty-and-media/">जजके घऱ मिले कैश, रिया चक्रवर्ती और डरी हुई मीडिया
Leave a Comment