Hazaribagh : लगातार 34 वर्ष छह माह तक हेडमास्टर रहे शिक्षक कैलाश राय का निधन मटवारी कृष्णापुरी गली-4 स्थित आवास पर हो गया. वह 84 वर्ष के थे. उन्होंने हजारीबाग के बरकट्ठा केबी स्कूल में प्रिंसिपल के रूप में अपनी सेवा बतौर शिक्षक शुरू की थी. मूल रूप से वे बिहार के वैशाली जिले के रहनेवाले थे. उनके इकलौते पुत्र अवध बिहारी गोप कदमा मिडिल स्कूल हजारीबाग में प्रधानाध्यापक हैं. शिक्षक के निधन पर शिक्षा प्रेमियों में शोक की लहर है. उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव ले जाया गया है. शनिवार को उनका अंतिम संस्कार गंगा तट पर किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : BREAKING:">https://lagatar.in/breaking-high-court-orders-investigation-illegal-mining-in-sahibganj-to-cbi/">BREAKING:
हाईकोर्ट ने साहिबगंज में हुए अवैध खनन की जांच CBI को दी [wpse_comments_template]
हजारीबाग : नहीं रहे शिक्षक कैलाश राय, पैतृक गांव वैशाली में होगा अंतिम संस्कार

Leave a Comment