Kaimur : बिहार के कैमूर में सड़क हादसे में कोचिंग से लौट रहे एक युवक की मौत हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल कायम हो गया है.
यह हादसा सोनहन थाना क्षेत्र के सादे कवई गांव के पास हुआ. मृतक की पहचान तमाड़ी गांव निवासी अजय चौधरी के पुत्र अभय कुमार उर्फ गोलू के रूप में हुई है. मृतक तीन बहनों में अकेला भाई था.
बताया जा रहा है कि, अभय अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से घर लौट रहा था. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में अभय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके दोनों साथियों को हल्की चोटें आईं.
वहीं दूसरी बाइक जिसमें टक्कर हुई वह मौके का फायदा उठा कर घटनास्थल से भाग निकला. स्थानीय लोगों की मदद से अभय को भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
https://lagatar.in/a-major-accident-was-averted-at-begusarai-station-two-girls-saved-their-lives-by-lying-down-in-the-middle-of-the-track
Leave a Comment