Search

कैरव गांधी अपहरण केस : किडनैपिंग किंग चंदन सोनार पर गहराया शक, लंबा है आपराधिक इतिहास

Jamshedpur: जमशेदपुर में एक बड़े अपहरण कांड ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. शहर के प्रतिष्ठित युवा उद्यमी कैरव गांधी के अपहरण के बाद पूरे उद्योग जगत में दहशत और बेचैनी का माहौल है. पुलिस की शुरुआती जांच में इस वारदात के पीछे देश के सबसे कुख्यात अपहरणकर्ता चंदन सोनार का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है.

 

 12 राज्यों में फैला जाल, 500 करोड़ की फिरौती का आरोप 

 

चंदन सोनार कोई साधारण अपराधी नहीं है. उसे अपराध की दुनिया में 'किडनैपिंग किंग' के नाम से जाना जाता है. वह देश के 12 से अधिक राज्यों में सक्रिय है. उसका मुख्य निशाना बड़े उद्योगपति, अरबपति और उनके परिवार के सदस्य होते हैं. पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, उसने अब तक विभिन्न वारदातों के जरिए 500 करोड़ रुपये से अधिक की फिरौती वसूलने का काला साम्राज्य खड़ा किया है.

 

 नाम और हुलिया बदलने में माहिर 


चंदन सोनार की सबसे बड़ी ताकत उसकी पहचान छिपाने की क्षमता है. वह वारदात को अंजाम देने के बाद न केवल अपना ठिकाना बदलता है, बल्कि अपना नाम और शारीरिक हुलिया बदलने में भी माहिर है.


यही कारण है कि वह सालों तक विभिन्न राज्यों की पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा है. कैरव गांधी के अपहरण के तरीके और तकनीकी साक्ष्य चंदन सोनार के पुराने 'मोडस ऑपरेंडी' (कार्यशैली) से काफी मेल खाते हैं.

 

 पुलिस की कार्रवाई जारी है 


इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जमशेदपुर पुलिस ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. झारखंड पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई हैं. पुलिस चंदन सोनार के पुराने रिकॉर्ड खंगालने के लिए बिहार, बंगाल, गुजरात और दिल्ली जैसे राज्यों की पुलिस से संपर्क साध रही है. साथ ही कॉल डंप डेटा और सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

 

 उद्योग जगत में सुरक्षा को लेकर खौफ 

 

कैरव गांधी के अपहरण के बाद जमशेदपुर के उद्यमियों में गहरा रोष और डर देखा जा रहा है. शहर के प्रमुख व्यापारिक संगठनों ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द कैरव की सुरक्षित वापसी और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है. डर का आलम यह है कि कई बड़े उद्योगपतियों ने अपने निजी अंगरक्षकों की संख्या बढ़ा दी है और परिवार की आवाजाही को सीमित कर दिया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp