Search

वाइट हाउस से बाहर की जायेंगी कमला हैरिस!  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन उपराष्ट्रपति को हटाने की तैयारी में

 Washington :  अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच संबंध काफी खराब हो जाने की खबर है. ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि कमला हैरिस को उप राष्ट्रपति पद से हटाया जा सकता है. व्हाइट हाउस से आ रही खबरों के अनुसार कमला हैरिस की टीम को लग रहा है कि उपराष्ट्रपति को प्रमुख काम-काज से अलग-थलग किया जा रहा है, जबकि राष्ट्रपति बाइडेन की टीम का मानना है कि, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिकी जनता के साथ खेल रही हैं. इसी क्रम में खबरें आ रही है कि  उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पद से हटाने की कोशिश की जा सकती है. फॉक्स न्यूज के संवाददाता चाड पेरग्राम की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी संसद कांग्रेस में कुछ ऐसी तैयारियां चल रही हैं जो कई वर्षों से नहीं हुआ था. यह नये उपराष्ट्रपति के चयन की बात है. पेरग्राम ने बाद में एक पोडकास्ट में कहा कि उन्हें एक पत्र मिला जिसमें साफ हो गया था कि उपराष्ट्रपति बदलने वाली हैं. इसे भी पढ़ें : लखीमपुर">https://lagatar.in/scs-decision-in-lakhimpur-violence-case-former-high-court-judge-rakesh-jain-will-supervise-the-investigation/">लखीमपुर

हिंसा मामले में SC का फैसला, हाई कोर्ट के पूर्व जज राकेश जैन करेंगे जांच की निगरानी

कमला हैरिस और जो बाइडेन के संबंध नाजुक मोड़ पर

अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार  कमला हैरिस और जो बाइडेन के संबंध काफी नाजुक मोड़ पर हैं. पिछले कुछ माह में एक ओर राष्ट्रपति बाइडेन की रेटिंग में भारी गिरावट आयी है, तो दूसरी ओर कमला हैरिस की अप्रूवल रेटिंग और भी ज्यादा नीचे आ गयी है. व्हाइट हाउस के अंदरूनी सूत्रों ने सीएनएन को बताया कि, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके शीर्ष सहयोगी सीमा संकट जैसे मुद्दों को लेकर जो बाइडेन और उनकी टीम से निराश हैं. वहीं, कमला हैरिस इस बात से भी नाराज हैं कि, राष्ट्रपति बाइडेन ने कैसे श्वेत व्यक्ति और देश के परिवहन सचिव पीट बटिगिएग का बचाव काफी सख्ती के साथ किया. इसे भी पढ़ें :  उत्तर">https://lagatar.in/uttar-pradesh-four-mlcs-of-samajwadi-party-joined-bjp-mulayams-close-aide-narendra-bhati-also-left-sp/">उत्तर

प्रदेश : समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी भाजपाई हो गये, मुलायम के करीबी नरेंद्र भाटी ने भी छोड़ा सपा का साथ

राष्ट्रपति की रेस में शामिल होंगी हैरिस ?

बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने अभी तक साफ नहीं किया है कि, 2024 में देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ही चुनाव लड़ेंगे या फिर कोई नया उम्मीदवार होगा. 2024 में बाइडेन की उम्र 80 साल की हो जायेगी और अगर वो फिर से चुनाव नहीं लड़ने का मन बनाते हैं या फिर अगर उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है, तो ऐसी रिपोर्ट है कि, कमला हैरिस अपनी दावेदारी ठोक सकती हैं.  लिहाजा ऐसी भी रिपोर्ट है कि, कमला हैरिस के पर कतरने की कोशिश की जा रही है. बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी में चर्चा जोरों पर है कि, बाइडेन चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, वहीं अमेरिकी मीडिया में अभी राष्ट्रपति पद के अगले उम्मीदवार को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है, जबकि रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप का फिर से चुनावी मैदान में आना करीब करीब तय माना जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/china-sent-bombers-to-the-indian-border-subramanian-swamy-surrounded-the-modi-government-saying-no-one-has-come-flying/">चीन

ने भारतीय सीमा में भेजे Bomber ! सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा,  कहा, कोई उड़ कर आया नहीं

हैरिस की अप्रूवल रेटिंग घटकर  28,बाइडेन की 38 प्रतिशत पर आ गयी

अमेरिकी मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार राष्ट्रपति बाइडेन ने रणनीति के तहत अपने अधिनस्थ हैरिस को वैसे टास्क दिये जो काफी संवेदनशील थे और जिनसे निपटना तलवार की धार पर चलने जैसा था. शरणार्थियों और मताधिकार के मुद्दे भी ऐसे ही थे जिन्होंने बाइडेन की चाल सफल कर दी और हैरिस की लोकप्रियता का ग्राफ गिरने लगा. पिछले हफ्ते ही एक पोल में हैरिस की अप्रूवल रेटिंग घटकर सिर्फ 28 प्रतिशत जबकि बाइडेन की 38 प्रतिशत पर आ गयी. अब खबरें आने लगी हैं कि हैरिस को वाइट हाउस के बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी हो रही है।

यह संदेश नहीं जाये कि हैरिस से कोई अनबन हुई है

बाइडेन प्रशासन में कमला हैरिस काफी चर्चा में रहीं क्योंकि वो न केवल पहली महिला बल्कि पहली अश्वेत उपराष्ट्रपति भी हैं. तब कहा जाता था कि हैरिस आज न कल अमेरिका की राष्ट्रपति बनेंगी. लेकिन, आज जब बाइडेन ने उन्हें अपनी टीम से विदा करने का मन बना लिया है तो वो इस बात को लेकर भी सतर्क हैं कि दुनिया में यह संदेश नहीं जाये कि उनकी हैरिस से कोई अनबन हुई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp