हिंसा मामले में SC का फैसला, हाई कोर्ट के पूर्व जज राकेश जैन करेंगे जांच की निगरानी
कमला हैरिस और जो बाइडेन के संबंध नाजुक मोड़ पर
अमेरिकी न्यूज चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार कमला हैरिस और जो बाइडेन के संबंध काफी नाजुक मोड़ पर हैं. पिछले कुछ माह में एक ओर राष्ट्रपति बाइडेन की रेटिंग में भारी गिरावट आयी है, तो दूसरी ओर कमला हैरिस की अप्रूवल रेटिंग और भी ज्यादा नीचे आ गयी है. व्हाइट हाउस के अंदरूनी सूत्रों ने सीएनएन को बताया कि, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस और उनके शीर्ष सहयोगी सीमा संकट जैसे मुद्दों को लेकर जो बाइडेन और उनकी टीम से निराश हैं. वहीं, कमला हैरिस इस बात से भी नाराज हैं कि, राष्ट्रपति बाइडेन ने कैसे श्वेत व्यक्ति और देश के परिवहन सचिव पीट बटिगिएग का बचाव काफी सख्ती के साथ किया. इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/uttar-pradesh-four-mlcs-of-samajwadi-party-joined-bjp-mulayams-close-aide-narendra-bhati-also-left-sp/">उत्तरप्रदेश : समाजवादी पार्टी के चार एमएलसी भाजपाई हो गये, मुलायम के करीबी नरेंद्र भाटी ने भी छोड़ा सपा का साथ
राष्ट्रपति की रेस में शामिल होंगी हैरिस ?
बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी ने अभी तक साफ नहीं किया है कि, 2024 में देश में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन ही चुनाव लड़ेंगे या फिर कोई नया उम्मीदवार होगा. 2024 में बाइडेन की उम्र 80 साल की हो जायेगी और अगर वो फिर से चुनाव नहीं लड़ने का मन बनाते हैं या फिर अगर उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है, तो ऐसी रिपोर्ट है कि, कमला हैरिस अपनी दावेदारी ठोक सकती हैं. लिहाजा ऐसी भी रिपोर्ट है कि, कमला हैरिस के पर कतरने की कोशिश की जा रही है. बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी में चर्चा जोरों पर है कि, बाइडेन चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, वहीं अमेरिकी मीडिया में अभी राष्ट्रपति पद के अगले उम्मीदवार को लेकर चर्चा शुरू हो गयी है, जबकि रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप का फिर से चुनावी मैदान में आना करीब करीब तय माना जा रहा है. इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/china-sent-bombers-to-the-indian-border-subramanian-swamy-surrounded-the-modi-government-saying-no-one-has-come-flying/">चीनने भारतीय सीमा में भेजे Bomber ! सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरा, कहा, कोई उड़ कर आया नहीं
Leave a Comment