Search

कांड्रा : नीलांचल आयरन एंड पावर कंपनी के कोल यार्ड में लगी आग, बड़ा हादसा टला

Kandra : सरायकेला-खरसावां जिला के कांड्रा स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर कंपनी के कोयला डंपिंग यार्ड में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई. हालांकि सुबह से ही आग पर काबू पाने की कोशिश कम्पनी के सुरक्षाकर्मियों कर रहे थे. इसकी सूचना झारखंड अग्निशमन विभाग को भी दी गई. सूचना पर झारखंड अग्निशमन विभाग के कर्मचारी दमकल के साथ कंपनी परिसर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Kandra-Nilanchal-co-1-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-bharat-bandh-did-not-show-effect-except-schools-and-colleges-all-establishments-remained-open/">घाटशिला

: भारत बंद का नहीं दिखा असर, स्कूल-कॉलेजों को छोड़ सभी प्रतिष्ठान रहे खुले
इससे किसी तरह की मानवीय क्षति नहीं हुई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए कंपनी के जीएम डीजी वाजपेयी ने बताया कि ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण इस तरह की घटनाएं अक्सर सभी जगह कोयला यार्ड में होती रहती है. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp