Search

कंगना रनौत ने राजनीति को बताया महंगा शौक, बोलीं - खर्चा ज्यादा ...

Lagatar desk :  फिल्मों में अपनी दमदार अदाकारी और बेबाक बयानों के लिए मशहूर एक्ट्रेस और सांसद बनीं कंगना रनौत एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने सांसद की सैलरी और राजनीति में होने वाले खर्चों को लेकर खुलकर बात की है.

 

हाल ही में कंगना ने कहा था कि लोग उनके पास नाली और सड़क की समस्याएं लेकर आ रहे हैं. इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. अब कंगना ने राजनीति को महंगा शौक" बताया है और यह भी कहा है कि इसमें खर्च बहुत होता है, लेकिन बचत बहुत कम होती है.

 

राजनीति एक महंगा शौक है


एक हालिया इंटरव्यू में कंगना ने कहा, मैंने हमेशा कहा है कि राजनीति एक महंगा शौक है. जब आप सांसद होते हैं, तो इसे पेशे के तौर पर नहीं अपना सकते, क्योंकि इसमें नौकरी की जरूरत होती है.उन्होंने आगे कहा, अगर आप एक ईमानदार व्यक्ति हैं, तो आपकी आय सीमित होती है. सांसद के तौर पर मिलने वाली सैलरी से-जो लगभग 1.24 लाख मासिक है -ड्राइवर और रसोइए जैसे जरूरी कर्मचारियों की तनख्वाह देने के बाद सिर्फ 50,000 से 60,000 ही बचते हैं. अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी के साथ 300-400 किलोमीटर की यात्रा करनी हो, तो उसमें लाखों का खर्च आता है. इसलिए यह वास्तव में एक महंगा शौक है, और इसमें आपको एक अलग नौकरी की जरूरत भी होती है.


कई सांसदों के पास अन्य नौकरियां हैं

 

कंगना ने यह भी कहा कि राजनीति में सक्रिय कई सांसदों के अपने व्यवसाय या पेशे हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, कई सांसद अपने व्यवसाय में भी सक्रिय रहते हैं. कुछ वकील हैं, कुछ का अन्य क्षेत्रों में काम है. मेरे पहले जो लोग संसद में रहे, जैसे जावेद अख्तर साहब, वो आज भी फिल्म इंडस्ट्री में का काम कर  रहे है है

 

बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. चुनाव के दौरान दिए गए पर्सनल विवरण के अनुसार, कंगना की कुल संपत्ति लगभग 91.5 करोड़ है, जिसमें 28.7 करोड़ की चल संपत्ति और 62.9 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है.

 

राजनीति से खुश नहीं दिखीं कंगना


इससे पहले भी कंगना यह कह चुकी हैं कि राजनीति से उन्हें खुशी नहीं मिली है. उनके बयानों से ऐसा प्रतीत होता है कि उन्हें राजनीति में अपेक्षित संतुष्टि नहीं मिल रही है.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp