: मंत्री दिनेश खटीक ने नहीं दिया हैं इस्तीफा, कहा- नाराजगी सिर्फ अफसरों से, सीएम की तारीफ की)
https://www.instagram.com/tv/CgJAVSJhNJP/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार
कांग्रेस के बयान के बाद बीजेपी ने भी उस पर पलटवार किया है. मध्य प्रदेश के बीजेपी स्पीकर राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस घबराई हुई है, इसलिए फिल्म पर आपत्ति जताई है. बता दें कि कि `इमरजेंसी` में ऑपरेशन ब्लू स्टार और 1975 से 1977 तक लगी इमरजेंसी की कहानी दिखाई जायेगी. इस फिल्म में कंगना रनौत ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है. साथ ही इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. फिलहाल फिल्म की शूटिंग चल रही है.https://www.instagram.com/reel/CgBAGqLBQJY/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
हाल ही में फिल्म का टीजर हुआ था रिलीज
बता दें कि कुछ दिन पहले ही कंगना की फिल्म इमरजेंसी का टीजर रिलीज किया था. जिसमें कंगना को इंदिरा गांधी के किरदार में खूब सराहा गया. कंगना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टीजर शेयर किया था. वीडियो में इंदिरा गांधी बनीं कंगना रनौत अमेरिका के राष्ट्रपति को मैसेज देने को कहती हैं कि उनके दफ्तर में उन्हें मैडम नहीं ‘सर’ कहा जाता है. कंगना के लुक, एक्सप्रेशन से लेकर उनकी आवाज को भी इंदिरा गांधी से मैच करने की कोशिश की गयी है.https://www.instagram.com/tv/Cf-rvrGB6Oj/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
हूबहू ‘इंदिरा गांधी लग रहीं कंगना
कंगना रनौत ने इमरजेंसी फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया था. तस्वीर में कंगना हूबहू ‘इंदिरा गांधी’ लग रही हैं. सफेद बाल, चेहरे पर हल्की-हल्की झुर्रियों में कंगना का अलग ही रुबाब नजर आ रहा है. फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल में दिखेंगे. यह फिल्म 25 जून 2023 में सिनेमा घरों में आयेगी.https://www.instagram.com/p/Cf-rnETBRiz/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
David Malinowski ने किया है कंगना का प्रोस्थेटिक मेकअप
इमरजेंसी फिल्म के लिए कंगना का प्रोस्थेटिक मेकअप जाने माने आर्टिस्ट David Malinowski ने किया है. डेविड ने अपने शानदार काम के लिए कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स जीते हैं. डेविड 2018 में बाफ्टा, 2017 में फिल्म डार्केस्ट Hour के लिए बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग कैटिगरी में ऑस्कर जीते चुके हैं. वे वर्ल्ड वार Z और द बैटमैन के लिए भी काम कर चुके हैं. इसे भी पढ़ें : शेयर">https://lagatar.in/break-on-the-stock-market-sensex-fell-41-39-points-nifty-also-fell-indusind-bank-shares-jumped-3-51-percent/">शेयरबाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, सेंसेंक्स 41.39 अंक टूटा, निफ्टी भी लुढ़की, इंडसइंड बैंक के शेयर 3.51 फीसदी उछले
कंगना की तीन फिल्में बैक टू बैक होगी रिलीज
`मणिकर्णिका` और `थलाइवी` के बाद `इमरजेंसी` कंगना रनौत की तीसरी बायोपिक होगी. `मणिकर्णिका` में झांसी की रानी का किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस को नेशनल अवॉर्ड मिला था. `इमरजेंसी` के अलावा कंगना रनौत `तेजस` और `टिकू वेड्स शेरू` में नजर आयेंगी. हाल ही कंगना `धाकड़` में नजर आयी थीं. जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-the-nephew-killed-the-uncle-by-hitting-him-with-a-sharp-weapon-the-police-arrested-the-accused/">रांची: धारदार हथियार से मार कर भतीजा ने की चाचा की हत्या, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Leave a Comment