की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
मुंबई के सिनेमाघरों से फिल्म धाकड़ हटी
हंगामा रिपोर्टे के मुताबिक, धाकड़ फिल्म की टिकटें कम बिक्री होने के बाद इसे कई सिनेमाघरों से हटा दिया गया है. फिल्म को रिलीज के एक हफ्ते के भीतर ही मुंबई के सभी सिनेमाघरों में से हटा दिया गया है. `धाकड़` को 20 मई को लगभग 2100 स्क्रीनों के साथ रिलीज किया गया था. वहीं 22 मई तक करीब 300 स्क्रीन बंद हो गयी. दूसरे हफ्ते में ‘धाकड़’ देश में केवल 25 सिनेमाघरों में ही चल रही है. इसे पहले वीक के मुकाबले दूसरे हफ्ते में लगभग 98.80 फीसदी सिनेमाघरों से हटा दिया गया. इसे भी पढ़े : कार">https://lagatar.in/selling-a-car-is-not-allowed-then-why-set-up-a-plant-elon-musk-clarified-his-view-on-tesla-car-production-in-india/">कारबेचने की इजाजत नहीं, तो प्लांट क्यों लगायें… भारत में Tesla कार प्रोडक्शन पर Elon Musk ने नजरिया साफ किया
`भूल-भुलैया` 100 करोड़ के क्लब से आने से दो कदम दूर
`धाकड़` के साथ रिलीज हुई फिल्म `भूल-भुलैया` रिकॉर्ड कमाई कर रही है. कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म भूल भुलैया 2’ के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर गुरुवार को 7.57 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद कुल कमाई का आंकड़ा 92.35 करोड़ पर पहुंच गया. इस तरह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में आने से केवल दो कदम दूर है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 14.11 करोड़ कमाए थे, दूसरे दिन ये आंकड़ा 28 प्रतिशत बढ़कर 18.34 करोड़ हुआ। पहले हफ्ते में शानदार बिजनेस करने के बाद अब इसकी नजर दूसरे हफ्ते पर टिकी हुई है, जहां इसे टक्कर देने अनुभव सिन्हा की अनेक सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. इसे भी पढ़े : IAS">https://lagatar.in/ias-pooja-singhal-case-ed-will-interrogate-the-close-relatives-of-prem-prakash/">IASपूजा सिंघल प्रकरण : प्रेम प्रकाश के करीबियों से ईडी करेगी पूछताछ! [wpse_comments_template]

Leave a Comment