कंगना ने लोगों को दी सलाह - अपना हीरो समझदारी से चुनें
कंगना ने गांधी जी पर विवादित बयान देने के साथ ही लोगों को भी ये सलाह दे डाली की वो अपना हीरो समझदारी से चुनें. कंगना यहीं पर शांत नहीं हुईं. उन्होंने आगे अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि अगर तुम्हारे कोई एक गाल पर थप्पड़ मार दे, तो दूसरा गाल आगे करने से आजादी नहीं मिलती है. जो स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे थे उन्हें तो लोगों ने अपने मालिकों को सौंप दिया, क्योंकि उनमें न तो हिम्मत थी और न ही खून में उबाल. इसे भी पढ़ें - केंद्र">https://lagatar.in/central-government-is-giving-10-thousand-solar-power-pumps-to-the-women-of-jharkhand-will-help-in-farming/">केंद्रसरकार झारखंड की महिलाओं को दे रही 10 हजार सौर ऊर्जा पंप, खेती में मिलेगी मदद
कंगना ने लिखा- ऐसे आजादी नहीं मिलती
कंगना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा,` वो सिर्फ सत्ता के भूखे थे और चालाक थे. उन्होंने हमें सिखाया कि अगर कोई तुम्हें थप्पड़ मारे तो अपना दूसरा गाल आगे कर दो, इस तरह तुम्हें आजादी मिल जाएगी. लेकिन ऐसे किसी को आजादी नहीं मिलती सिर्फ भूख मिलती है. अपना हीरो समझदारी से चुनें. इसे भी पढ़ें - राजस्थान">https://lagatar.in/rajasthan-government-reduced-vat-petrol-4-and-diesel-by-5-rupees-cheaper-electricity-became-expensive/">राजस्थानसरकार ने घटाया वैट, पेट्रोल 4 और डीजल 5 रुपये सस्ता, बिजली हुई महंगी
कंगना ने लिखा लोगों को इतिहास पता होना चाहिए
कंगना महात्मा गांधी पर विवादित बयान देकर शांत नहीं हुईं बल्कि उन्होंने आगे अपनी दूसरी पोस्ट में लिखा, गांधी जी ने कभी भी भगत सिंह और नेताजी का समर्थन नहीं किया. कई ऐसे सबूत हैं जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि गांधी चाहते थे कि भगत सिंह को फांसी हो जाये. इसलिए आपको चुनना है कि आपको किसका समर्थन करना है.कंगना ने कहा - जयंती मनाना काफी नहीं
कंगना रणौत ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, `उन सबको यादों के एक बॉक्स में समेट कर सिर्फ उनकी जयंती पर उन्हें याद करते हुए विश करना सच कहूं तो काफी नहीं है. बल्कि ये मूर्खतपूर्ण होने के साथ-साथ गैरजिम्मेदाराना भी है. हर इंसान को अपने इतिहास और अपने हीरो के बारे में पता होना जरुरी है. इसे भी पढ़ें - खुशखबरी">https://lagatar.in/good-news-india-new-zealand-t20-match-will-be-able-to-watch-100-spectators-at-jsca-stadium/">खुशखबरी: जेएससीए स्टेडियम में 100 फीसदी दर्शक देख सकेंगे भारत न्यूजीलैंड T20 मैच
आजादी के बयान पर मचा था बवाल
कुछ दिनों पहले ही कंगना रणौत को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. जिसके बाद एक मीडिया चैनल से खास बातचीत में कंगना ने हमारे देश की आजादी को लेकर ऐसा बयान दिया जिससे काफी बवाल मच गया. कंगना ने अपने बयान में कहा था कि हमें 1947 में नहीं बल्कि साल 2014 में आजादी मिली है. उनके इस बयान के बाद राजस्थान के कई शहरों में महिला कांग्रेस के द्वारा कंगना के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज करवाई गयीं. इसी के साथ सोशल मीडिया पर उनसे उनका पद्मश्री वापस लेने की मांग की गयी. इसे भी पढ़ें - मंत्री">https://lagatar.in/minister-rameshwar-oraon-attacked-the-central-government-said-wants-to-close-private-schools/">मंत्रीरामेश्वर उरांव का केन्द्र सरकार पर हमला, कहा- निजी स्कूलों को बंद करना चाहती है [wpse_comments_template]
Leave a Comment