Ranchi : झारखंड में कनकनी और बढ़ेगी. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी रांची समेत पास के जिलों में पूरे हफ्ते आंशिक बादल छाए रहेंगे. रात के तापमान में अगले तीन से चार दिनों में (2-3)°C की वृद्धि हो सकती है. बादल छंटते ही रात के तापमान में भी कमी आएगी और कनकनी बढ़ेगी. मौसम विभाग की मानें तो 7 जनवरी तक मौसम ऐसा ही रहेगा. दिन में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 23 से 24 (°C) और न्यूनतम तापमान 10 से 12 (°C) रहने की संभावना है. इसे भी पढ़ें : गोड्डा">https://lagatar.in/godda-female-reproductive-organs-found-inside-boys-body-surgically-removed/">गोड्डा
: लड़के के शरीर में मिले महिला प्रजनन अंग, ऑपरेशन कर हटाया गया [wpse_comments_template]
झारखंड में बढ़ेगी कनकनी, पूरे हफ्ते छाए रहेंगे बादल

Leave a Comment