alt="" width="750" height="536" />
एक टीम को भोजन मद में मिलता है 500 रुपये
कांके सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना टीका के काम में लगी टीम को प्रतिदिन 125 रुपये का आहार देना है, लेकिन कांके समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ एसके साबरी, एकाउंट मैनेजर प्रियंका कुमारी सिंह और बीडीएम संतोष श्रीवास्तव पैसे की बंदरबांट करते हुए दोपहर के भोजन में 30 से 35 रुपये का नाश्ता देते हैं. नाश्ते में चिप्स-बिस्किट, ब्रेड- बन रहता है. यही खिलाकर टीम से काम करवाया जाता है.प्रगतिशील नागपुरी समाज ने किया कर्मचारियों को समर्थन
कांके सीएसचसी के एएनएम/ जीएनएम, वैक्सीन डिलीवरीकर्मी तथा प्रखंड के 320 सहियाओं ने भी धरना में भाग लिया. प्रगतिशील नागपुरी समाज की केंद्रीय समिति के प्रदेश अध्यक्ष नरेशचंद्र कार्जी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 25% राशि जो यहां के कर्मचारियों पर खर्च करना है, इस राशि को खर्च नहीं कर प्रभारी ने पैसा स्वयं हड़पने का काम किया है.कोविड टीकाकरण प्रभावित
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने कांके सीएचसी के कर्मचारी अखिलेश प्रसाद को कोविड सेंटर सदर अस्पताल में स्थानांतरण से भी आक्रोशित थे. कर्मचारियों ने एक स्वर में मांग की है कि अखिलेश प्रसाद को अविलंब कांके सीएचसी लाया जाए.एकाउंट मैनेजर ने कर्मचारियों के पैसे को अपने खाते में रखा
वहीं प्रगतिशील नागपुरी समाज के अखिलेश प्रसाद ने कहा कि नियमित कर्मचारियों का शीर्ष हेड 2211 में विगत जून 2021 में आयी आवंटन की राशि 53 लाख रुपये को एकाउंट मैनेजर प्रियंका कुमारी सिंह के निजी बैंक खाते में रखा गया है. जब कर्मचारियों ने आवाज उठायी, तब जाकर उन्हें कुछ दिन पहले वेतन का भुगतान किया गया.धरनास्थल पर ही कर्मचारियों ने बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
वही धरना स्थल पर बैठे सभी कर्मचारियों ने कांके बीडीओ शीलवंत भट्ट को ज्ञापन सौंपा. बीडीओ शीलवंत भट्ट ने कहा कि प्रभारी और एकाउंट मैनेजर से जवाब मांगा गया है. एक सप्ताह के अंदर मांगों की पूर्ति नहीं होने पर उन्होंने प्रशासनिक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. इसे भी पढ़ें – गृह">https://lagatar.in/every-day-10-people-are-contacting-for-home-isolation-kit-and-medical-consultation-through-home-guard-app/">गृहरक्षक ऐप के जरिए हर दिन 10 लोग होम आइसोलेशन किट व डॉक्टरी परामर्श के लिए कर रहे संपर्क [wpse_comments_template]

Leave a Comment