की न्यूज डायरी।31 JAN।होटवार जेल में रेड।रिम्स में बड़ी लापरवाही।रविंद्र राय की गाड़ी पर हमला।राज्य सरकार पर बाबूलाल का हमला।समेत कई खबरें और वीडियो
बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया
लोगों ने बताय़ा कि बस घंटाघर चौराहे से किदवईनगर नगर जाने के लिए निकली थी. तभी टाटमिल चौराहे पर अनियंत्रित हो गयी. हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. वहीं हादसे के बाद बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है. वहीं हादसे में कई अन्य लोग घायल भी हुए है. इसे भी पढ़ें - पोटका:">https://lagatar.in/potka-forest-feast-of-farmer-friends-near-dabaki-gudra-river-discussion-on-raising-the-age-of-service-to-60-years/">पोटका:दबाकी गुडरा नदी के पास कृषक मित्रों का वनभोज, सेवा की उम्र 60 साल करने पर हुई चर्चा
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसक घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को कानपुर लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में भर्ती घायलों में से कई स्थिति गंभीर बनी हुई है. लोगों ने बताया कि घटना के समय मौके पर राहगीर, वाहन सवारों समेत आसपास के कई दुकानों के बाहर मौजूद लोग मौजूद थे. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इसे भी पढ़ें - बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-martyrdom-day-of-mahatma-gandhi-was-celebrated-in-jawahar-navodaya-vidyalaya/">बहरागोड़ा:जवाहर नवोदय विद्यालय में महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया
राष्ट्रपति ने जताया दुख
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1487974179433422849वहीं घटना के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख जताया हैं. राष्ट्रपति ने लिखा है कि कानपुर में हुई बस दुर्घटना में कई लोगों के हताहत होने की खबर से अत्यंत दुख हुआ है. इस घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. इसे भी पढ़ें - पलामू">https://lagatar.in/palamu-villagers-became-furious-after-hearing-about-the-lease-of-the-mountain-demonstrated/">पलामू
: पहाड़ लीज होने की बात सुनकर ग्रामीण हुए उग्र, किया प्रदर्शन
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर जताया दुख
https://twitter.com/priyankagandhi/status/1487868124716171266हादसे की सूचना के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी शोक संवेदनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि घायलों को जल्द स्वास्थ्य लाभ मिले. इसे भी पढ़ें - कोडरमा:">https://lagatar.in/koderma-counting-of-birds-done-in-tilaiya-dam-number-doubled/">कोडरमा:
तिलैया डैम में पक्षियों की गणना, संख्या हुई दोगुनी

Leave a Comment