Search

मुश्किलों में फंसे करण जौहर, पाक सिंगर ने लगाया नाच पंजाबन गाना चोरी करने का आरोप

LagatarDesk : करण जौहर की फिल्म जुग-जुग जियो का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है. यह फिल्म 24 जून को थिएटर में लॉन्च होगी. लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गयी है. पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने फिल्म  प्रोड्यूसर करण जौहर पर उनका गाना नाच पंजाबन को चोरी करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा है कि वो धर्मा प्रोडक्शन और करण जौहर के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. (मनोरंजन">https://lagatar.in/category/entertainment/">मनोरंजन

की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

अबरार उल हक करण के खिलाफ लेगें लीगल एक्शन

अबरार उल हक ने करण जौहर और धर्मा मूवीज पर बिना मंजूरी लिए उनका गाना चुराने पर लताड़ लगायी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मैंने अपना गाना नाच पंजाबन किसी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है. मैंने अपने राइट्स को रिजर्व रखा है. ताकि हर्जाने के लिए मैं कोर्ट जा सकूं. करण जौहर जैसे प्रोड्यूसर को गाना कॉपी नहीं करना चाहिए. अबरार ने कहा कि यह मेरा छठा गाना है जिसे कॉपी किया गया है. जिसकी इजाजत बिल्कुल नहीं दी जायेगी.

अबरार ने नहीं दिया किसी को गाना का लाइसेंस

अबरार उल हक ने एक और ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि गाना नाच पंजाबन का किसी को भी लाइसेंस नहीं दिया गया है. अगर कोई दावा कर रहा है तो एग्रीमेंट दिखाएं, मैं लीगल एक्शन लूंगा. बता दें कि फिल्म जुग जुग जियो का गाना नाच पंजाबन काफी हिट हो रहा है. रिलीज के बाद से ही यह गाना लोगों की जुबां पर चढ़ गया है. लेकिन यह गाना पाकिस्तानी गाने का कॉपी वर्जन है. जो साल 2000 में रिलीज हुआ था. उस वक्त यह गाना हिट भी हुआ था. इसे भी पढ़े : सऊदी">https://lagatar.in/corona-cases-increase-once-again-in-saudi-arabia-international-flights-banned/">सऊदी

अरब में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़े, इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर लगाया बैन

ट्विटर यूजर्स करण जौहर की कर रहे ट्रोलिंग

बता दें कि अबरार पेशे से सिंगर, सॉन्ग राइटर और पॉलिटिशियन हैं. उन्हें हाल ही में किंग ऑफ पाकिस्तानी पॉप का टाइटल मिला है. अबरार के आपत्ति जताने के बाद यूजर्स बॉलीवुड पर निशाना साध रहे हैं. लोग ट्विटर पर करण जौहर को ट्रोल भी कर रहे हैं. हालांकि इस पर अब तक करण जौहर की प्रतिक्रिया नहीं आयी है. इसे भी पढ़े : ईडी">https://lagatar.in/sahibganj-dmo-reached-ed-office-being-questioned/">ईडी

ऑफिस पहुंचे साहिबगंज डीएमओ, हो रही पूछताछ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp