Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों की सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान करना है. यह योजनाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रशासनिक कार्यकुशलता को बढ़ावा देने की दिशा में महत्त्वपूर्ण पहल है. डीसी मंगलवार को समाहरणालय सभागार में मीडिया से बात कर रहे थे. कहा कि केंद्र के जनजातीय कार्य मंत्रालय का आदि कर्मयोगी अभियान एक परिवर्तनकारी पहल है. इसका उद्देश्य जिले के 269 जनजातीय ग्रामों में शासन को सशक्त बनाना है.
उन्होंने कहा कि जिले के जनजातीय समुदायों के समुचित विकास के लिए इस प्रकार की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन आवश्यक है. अभियान के तहत जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों को प्रशिक्षण एवं कार्यशैली सुधार से जोड़ते हुए जनता को बेहतर सेवा प्रदान करने पर विशेष बल दिया जाएगा. ग्राम स्तर पर आदि कर्मयोगी केंद्र की स्थापना की जायेगी ताकि आमजन अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सीधे संपर्क स्थापित कर सकें. इस योजना में ग्राम पंचायत सचिवों, स्वयंसेवकों व स्थानीय समुदाय की भूमिका अहम होगी.
डीडीसी ने बताया कि इस अभियान में जिले के 269 जनजातीय बहुल ग्राम शामिल हैं. जिले के सभी 10 प्रखंडों में 50 प्रतिशत से अधिक जनसंख्या वाले अनुसूचित जनजाति बहुल 90 पंचायतों के 269 गांवों में 28 से 30 अगस्ति तक जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जबकि एक व दो सितंबर को प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. प्रेसवार्ता में डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन आदि मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment