और शिबानी की शादी में ऋतिक ने ‘सैनोरीटा’ सॉन्ग पर जमकर किया डांस, वीडियो वायरल
परिजनों ने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि हर्षा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ और भगवा शाल के समर्थन में पोस्ट लिखा था. हर्षा पेशे से दर्जी था. वही हर्ष के परिवारवालों का कहना है कि उसे धमकी भरे फोन आ रहे थे. परिजनों ने हत्या में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं कई संगठनों ने शिवमोगा के मैकगैन अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस के सामने धरना दिया. तनाव बढ़ता देख पूरे शिवमोगा में धारा 144 लागू कर दी गई है. स्कूल व कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है. इस बीच कर्नाटक के गृहमंत्री ने मृतक बजरंग दल कार्यकर्ता के परिजनों से मुलाकात की है. इसे भी पढ़ें - अमेरिका">https://lagatar.in/america-claims-russia-has-ordered-the-attack-russian-tank-moved-towards-ukraine/">अमेरिकाका दावा, रूस दे चुका है हमले का आदेश, यूक्रेन की तरफ बढ़ी रूसी टैंक
हत्या के बाद हालात और बिगड़ने की आशंका जताई
बता दें कि कर्नाटक में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर माहौल पहले से तनावपूर्ण है. ऐसे में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या हो जाने से हालात और बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस अलर्ट है और पूरे राज्य सुरक्षा व्यवस्था चौकस कर दी गई है. इसे भी पढ़ें - मार्च">https://lagatar.in/banks-will-remain-closed-for-13-days-in-march-see-the-list-of-holidays-before-going-to-the-branch/">मार्चमें 13 दिन बैंक रहेंगे बंद, ब्रांच जाने से पहले देखें छुट्टियों की लिस्ट
हाईकोर्ट में हिजाब मामले में आज फिर से सुनवाई होगी
कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब विवाद मामले में आज फिर से सुनवाई होनी है. इससे पहले हुई सुनवाई में कर्नाटक हाईकोर्ट ने धार्मिक कपड़ों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. कोर्ट ने कहा था कि फैसला आने तक हिजाब या भगवा शॉल पर रोक रहेगी. इसे भी पढ़ें - चारा">https://lagatar.in/fodder-scam-lalu-yadav-will-be-sentenced-today-in-doranda-treasury-case/">चाराघोटाला : डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव को आज सुनायी जायेगी सजा
मुकर्रम खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा
वहीं कांग्रेस नेता मुकर्रम खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मुकर्रम खान कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हिजाब का विरोध करने वालों को टुकड़ों में काट दिया जाएगा. जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-21-february-2022/">सुबहकी न्यूज डायरी।।21 FEB।।लालू की सजा पर फैसला आज।।लोहरदगाः 10 नक्सली अरेस्ट।।UP में 57.58 फीसदी वोटिंग।।यूक्रेन पर एडवाइजरी।।समेत कई खबरें और वीडियो [wpse_comments_template]

Leave a Comment