से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
रूह बाबा के रोल के लिए 15 करोड़ चार्ज कर रहे कार्तिक
alt="" width="600" height="450" /> बता दें कि कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 2 के लीड एक्टर हैं. जिसमें वो रूहान रंधावा यानी रूह बाबा का रोल निभाते नजर आयेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो रूह बाबा का किरदार निभाने के लिये कार्तिक ने 15 करोड़ चार्ज किया है.
मेकर्स कियारा को मंजुलिका का किरदार के लिए देंगे 2 करोड़ रुपये
alt="" width="1280" height="720" /> कियारा आडवाणी की बात करें तो वो मंजुलिका का रोल निभाने के लिए 2 करोड़ फीस ले रही हैं. फिल्म में कियारा के किरदार का नाम रीत ठाकुर है. बता दें कि दर्शक भूल भुलैया 2 में पहली बार कियारा आडवाणी और कार्तिक को एक साथ देखेंगे.
फिल्म में कनिका शर्मा का रोल प्ले करेगी तब्बू
alt="" width="600" height="400" /> बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेसेस में शुमार तब्बू भी भूल भुलैया के सीक्वल का हिस्सा है. भूल भुलैया 2 में तब्बू कनिका शर्मा का रोल प्ले करती दिखेंगी. इस रोल के लिये उन्हें 2 करोड़ फीस दी गयी है.
अपनी कॉमेडी से फैंस को गुदगुदाने के लिये तैयार हैं राजपाल यादव
alt="" width="600" height="400" /> मजेदार बात ये है कि भूल भुलैया 2 में एक बार फिर राजपाल यादव नजर आयेंगे. एक्टर अपनी कॉमेडी से फैंस को गुदगुदाने के लिये तैयार हैं. फिल्म में राजपाल यादव `छोटा पंडित` का रोल निभायेंगे. जिसके लिए उन्होंने 1.25 करोड़ फीस ली है.
संजय मिश्रा चार्ज कर रहे 70 लाख
alt="" width="600" height="400" /> संजय मिश्रा फिल्म का अहम हिस्सा हैं. फिल्म के लिये उन्होंने 70 लाख फीस चार्ज की है. वहीं टीवी पर अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाने वाले अमर उपाध्याय फिल्म में तब्बू के पति का रोल अदा करते दिखेंगे. जिसके लिये उन्हें 30 लाख दिये गये हैं. टेलीविजन के टैलेंटेड एक्टर में से एक मिलिंद गुनाज भी भूल भुलैया 2 में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाते नजर आयेंगे. फिल्म के लिये मिलिंद ने 5 लाख वसूले हैं. [wpse_comments_template]

Leave a Comment