Search

रूह बाबा अवतार में कार्तिक आर्यन ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- आई लाबूबू यू'

Lagatar desk : भूल भुलैया' भारतीय सिनेमा की सबसे सफल हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी में से एक रही है. पहले भाग में अक्षय कुमार और विद्या बालन ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. इसके बाद 'भूल भुलैया 2' और 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक आर्यन ने लीड रोल निभाया और उनका किरदार रूह बाबा दर्शकों के बीच खासा लोकप्रिय हो गया.

 

 

अब हाल ही में कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसने फैंस के बीच 'भूल भुलैया 4' को लेकर चर्चाएं तेज कर दी हैं. हालांकि कार्तिक या मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है,

 

रूह बाबा अवतार में दिखाई तस्वीर

कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वींर शेयर की है. जिससे उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं. शेयर किए तस्वीर में कार्तिक 'भूल भुलैया' से अपने मशहूर रूह बाबा अवतार में नजर आ रहे है. बाबा की पोशाक पहने हुए, वह अपने हाथ में वुडू की गुड़िया पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

साथ ही इसके कैप्शन में लिखा - आई लाबूबू यू'. कार्तिक के इस नए अपडेट को 'भूल भुलैया' फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'भूल भुलैया 4' के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि इसका अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. 

 

कार्तिक फिलहाल करण जौहर की फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में बिजी हैं. इस फिल्म में वें अनन्या पांडे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे.सोमवार को कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम पर इस इस फिल्म के क्रोएशिया शेड्यूल के खत्म होने की घोषणा की. एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, 'और एक महीने से ज्यादा लंबा और धमाकेदार क्रोएशियाई शेड्यूल का खत्म'. तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp