Search

B Town में छाया करवा चौथ का रंग, प्रेग्नेंट परिणीति, प्रियंका -सोनाक्षी ने रखा व्रत

Lagatar desk :  करवा चौथ का त्योहार इस बार भी बॉलीवुड सितारों के बीच खास अंदाज में मनाया गया. बी-टाउन की हसीनाओं ने अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर इस खास दिन को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया. किसी ने भारत में रहकर चांद का दीदार किया, तो किसी ने विदेश में रहकर अपने जीवनसाथी के लिए व्रत रखा. आइए जानते हैं किस सेलिब्रिटी ने कैसे मनाया करवा चौथ.

 

प्रेग्नेंसी में भी व्रत रखकर छाईं परिणीति चोपड़ा


सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं परिणीति चोपड़ा, जो इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी एंजॉय कर रही हैं. बावजूद इसके उन्होंने करवा चौथ का व्रत रखा और पति राघव चड्ढा के साथ खूबसूरत तस्वीरें अपने  इंस्टाग्राम पर शेयर की. पहली तस्वीर में परिणीति पति को छन्नी से निहारती नजर आई, वहीं दूसरी तस्वीर में राघव उनके हाथों की मेहंदी को देख रहे थे.  साथ ही परिणीति ने इसके कैप्शन में  लिखा-मेरा चांद, मेरी मोहब्बत. हैप्पी करवा चौथ.

 

 

विदेश में प्रियंका चोपड़ा ने मनाया देसी अंदाज में त्योहार


प्रियंका चोपड़ा ने भी करवा चौथ विदेश में रहकर मनाया. लाल दुपट्टा और चूड़ियों में सजी प्रियंका ने पति निक जोनस संग खूबसूरत तस्वीरें  शेयर कीं.साथ ही इसके कैप्शन में लिखा -सरप्राइज पापा करवाचौथ पर घर आए... सास हर साल सरगी भेजती हैं और मां व्रत खुलवाने के लिए विकास खन्ना के हाथ का खाना लाती हैं. यही तो सपना था. मेरा सच्चा चांद बनने के लिए शुक्रिया निक.

 

 

 

सोनाक्षी सिन्हा का पहला करवा चौथ बना खास


तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने इस साल पहली बार पति जहीर इकबाल के लिए करवा चौथ का व्रत रखा. लाल लिबास, हाथों में मेहंदी और मांग में सिंदूर लगाए सोनाक्षी बेहद खूबसूरत नजर आई. उनका ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.

 

 

शिल्पा शेट्टी ने पति के लिए उतारी आरती


शिल्पा शेट्टी ने हमेशा की तरह इस बार भी अनिल कपूर के घर करवा चौथ मनाया. उन्होंने पति राज कुंद्रा के साथ पूजा करते हुए कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं. ट्रेडिशनल लुक में शिल्पा की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.

 

 

मीरा कपूर का सिंपल लुक बना चर्चा का विषय


मीरा कपूर भी करवा चौथ सेलिब्रेशन के लिए अनिल कपूर के घर पहुंची. रेड साड़ी में वह बेहद एलिगेंट नजर आईं. उन्होंने सभी को करवा चौथ की शुभकामनाएं दी और उनके फैंस ने उनकी तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया.

 

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की जोड़ी ने लूटी महफिल


नवविवाहित जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने भी साथ में करवा चौथ मनाया. रकुल ने ऑरेंज साड़ी और जैकी ने ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनकर एक-दूसरे के साथ खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद किया. दोनों पूजा की थाल लिए पोज करते नजर आए.

 

 

गीता बसरा ने सिंपल लुक में बटोरी लाइमलाइट


एक्ट्रेस गीता बसरा ने रेड साटन साड़ी और मैचिंग जूलरी में करवा चौथ सेलिब्रेट किया. उनका सादगी भरा अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया.

 

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp