Bermo: कसमार पुलिस ने दो युवकों को चोरी के मामले में गिरफ्तार किया. दोनों को विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार कसमार क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुरको में बीते दिनों 8 पंखा और गैस सिलेंडर की चोरी हो गई थी. चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव के ही दो युवकों को पकड़ा और कसमार पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में विद्यालय के सचिव सतीश कुमार महतो ने कसमार थाने मे आवेदन देकर गांव के ही केशव महतो व सोनु कुमार महतो पर चोरी का मामला दर्ज कराया है. जानकारी के अनुसार 14 अगस्त को झंडोत्तोलन तैयारी को लेकर शिक्षकों द्वारा विद्यालय की साफ-सफाई की जा रही थी. तो विद्यालय से आठ पंखे सहित किचन में रखे गैस सिलेंडर चोरी होने की जानकारी मिली. इसके बाद से ही ग्रामीण इस मामले पर नजर रख रहे थे.
इसे भी पढ़ें- बहरागोड़ा">https://lagatar.in/laying-the-foundation-stone-of-jmms-first-block-president-guru-charan-murmu-smriti-bhavan-in-baharagora-bazar/">बहरागोड़ा
बाजार में झामुमो के प्रथम प्रखंड अध्यक्ष गुरु चरण मुर्मू स्मृति भवन का शिलान्यास दो पंखे बरामद
बताया कि शिक्षकों व ग्रामीणों ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को गांव के दोनों युवकों को पकड़कर जब पूछताछ किया तो दोनों ने चोरी की घटना कबूल कर ली. दोनों युवकों के घर से दो पंखे भी बरामद किए गए. दोनों आरोपियों ने पंखा व सिलेंडर चोरी की बात कबूल करते हुए गांव में ही पंखा बेचने की बात भी कही. स्थानीय ग्रामीणों ने लिखित सूचना कसमार पुलिस को देते हुए कार्रवाई की मांग की. कसमार पुलिस ने दोनों युवकों को बुधवार शाम तेनुघाट जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- टाटा">https://lagatar.in/congratulations-to-the-president-and-general-secretary-of-tata-motors-workers-union-on-becoming-the-national-secretary/">टाटा
मोटर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष व महामंत्री का राष्ट्रीय सचिव बनने पर अभिनंदन [wpse_comments_template]
Leave a Comment