Search

कटिहार : नाव पलटने से एक ही परिवार के पांच लोग डूबे, एक की मौत

Katihar :  जिले के सेमापुर ओपी थाना क्षेत्र से एक नाव हादसे की खबर सामने आई है. रविवार को गंगा नदी पार करते समय एक नाव पलट गई, जिसमें एक 13 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के चार अन्य सदस्य नदी में डूब गए. ग्रामीणों की सतर्कता से उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दो की हालत गंभीर बनी हुई है.


नाव पलटने से टूटा परिवार का सुख


जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब एक ही परिवार के पांच सदस्य घास लेकर नाव से गंगा नदी पार कर घर लौट रहे थे. नदी की तेज धारा के बीच पहुंचते ही नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई.

 

इस हादसे में जूही कुमारी (13 वर्ष) की मौके पर ही डूबने से मौत हो गई. अन्य चार सदस्य रंजू देवी, निशु कुमारी, कोमल कुमारी और चिंटू कुमार भी नदी में डूब गए, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

 

दो की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती


डूबने से बचे चार लोगों में से रंजू देवी और निशु कुमारी की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. 

 

पुनरावृत्ति बनते जा रहे हैं नाव हादसे


बिहार में पिछले कुछ समय से नाव हादसों की घटनाएं लगातार हो रही हैं. 11 अक्टूबर को मोतिहारी जिले के लखौरा थाना क्षेत्र में सिकरहना नदी में नाव पलटने से तीन लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 लोग डूबे थे. वे सभी लोग पशुओं के लिए चारा लेकर लौट रहे थे.

 

प्रशासन ने शुरू की जांच


इस हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में नाव की क्षमता से अधिक भार और तेज बहाव को हादसे की संभावित वजह बताया जा रहा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना से संबंधित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

 

 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp