Search

हैदराबाद में भाजपा नेताओं का जमावड़ा केसीआर को रास नहीं आया, दी चुनौती, मेरी सरकार गिरा कर देखिए, आपकी सरकार गिरा देंगे...

Hyderabad : तेलंगाना के CM केसीआर ने कहा कि हमारे पास 104 विधायक हैं. भाजपा कह रही है कि महाराष्ट्र की तरह उनकी सरकार गिरा देंगे. केसीआर ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि एक बार उनकी सरकार गिराकर देखिए. हम आपकी दिल्ली की सरकार गिरा देंगे. बता दें कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की सरकार गिरने के बाद भाजपा ने शिवसेना के बागियों के साथ मिलकर एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सरकार बना ली है. एक ओर महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन हुआ, दूसरी ओर तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भाजपा का मेगा मंथन चल रहा है. यहां पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है. जान लें कि भाजपा वंशवाद के मुद्दे पर विपक्षी दलों के खिलाफ आक्रामक है. इसे लेकर तेलंगाना में सियासी उबाल है. तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख और तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने भाजपा पर हल्ला बोल दिया है. इसे भी पढ़ें : आजमगढ़">https://lagatar.in/azamgarh-mp-nirhua-compares-akhilesh-yadav-with-mughal-rulers-says-samajwadi-party-has-become-a-samaptwadi-party/">आजमगढ़

के सांसद निरहुआ ने अखिलेश यादव की मुगल शासकों से तुलना की, कहा, समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन गयी है 

नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र को ताक पर रखकर सात राज्यों में सरकार गिरा दी

केसीआर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र को ताक पर रखकर सात राज्यों में सरकार गिरा दी. कहा कि डरा-धमका कर कितनों को डराओगे. मोदी से पहले 14 प्रधानमंत्री हुए लेकिन किसी ने भी देश को नुकसान नहीं पहुंचाया. आप (नरेंद्र मोदी) प्रधानमंत्री नहीं, अपने साहूकार दोस्त के सेल्समैन बनकर रह गये हैं. KCR ने हैदराबाद में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा को लेकर कहा कि आपने अपने साहूकार दोस्त को श्रीलंका में व्यापार का अवसर दिलवाने के लिए क्या-क्या किया, यह भी बताइएगा. कहा कि पीएम झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं. वे काला धन लाने की बात कर रहे थे. काला धन का एक रुपया आया नहीं, उल्टे यह दोगुना हो गया. यह भी कहा कि 15 लाख देने की बात कही गयी थी लेकिन 15 पैसे भी खाते में नहीं आये. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-villagers-showed-bravery-arrested-two-lashkar-e-taiba-terrorists-rain-of-rewards/">जम्मू-कश्मीर

: ग्रामीणों ने दिखायी बहादुरी, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को धर दबोचा, इनामों की बरसात

डॉलर के मुकाबले रुपये का भाव लगातार नीचे गिरने पर सवाल पूछा

पीएम पर करारा हमला करते हुए कहा कि आपकी गलत नीतियों की वजह से कई कंपनियां देश छोड़कर चली गयी. डॉलर के मुकाबले रुपये का भाव लगातार नीचे गिरने पर सवाल पूछा. कहा कि सत्ता में आने के पहले मनमोहन सरकार के समय गला फाड़कर चिल्ला रहे थे, अब आप बताइए रुपये का भाव इतना नीचे क्यों गिर गया? केसीआर ने कोरोना महामारी के दौरान फेल होने का आरोप लगाया. कहा कि अचानक लॉकडाउन घोषित कर मोदी सरकार ने करोड़ों लोगों को मुसीबत में डाल दिया था. पवित्र गंगा नदी में सैकड़ों शव बहा दिये गये. लोगों के लिए एक भी ट्रेन नहीं दे पाये. हमने ट्रेनों की व्यवस्था कर नकदी देकर लोगों को उनके घरों तक पहुंचाया. टीआरएस प्रमुख ने कहा कि मोदी ने अपने कार्यकाल में जनता के लिए एक भी अच्छा काम नहीं किया. मोदी सरकार ने टैक्स को सेस में बदल कर 30 हजार करोड़ रुपये अपनी जेब में डालने का काम किया. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp