इसे भी पढ़ें : आजमगढ़">https://lagatar.in/azamgarh-mp-nirhua-compares-akhilesh-yadav-with-mughal-rulers-says-samajwadi-party-has-become-a-samaptwadi-party/">आजमगढ़Telangana | Prime Minister Narendra Modi at the two-day National Executive Committee meeting in Hyderabad. pic.twitter.com/mOGoVBRRf0
">https://t.co/mOGoVBRRf0">pic.twitter.com/mOGoVBRRf0
— ANI (@ANI) July">https://twitter.com/ANI/status/1543522123771412480?ref_src=twsrc%5Etfw">July
3, 2022
के सांसद निरहुआ ने अखिलेश यादव की मुगल शासकों से तुलना की, कहा, समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी बन गयी है
नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र को ताक पर रखकर सात राज्यों में सरकार गिरा दी
केसीआर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकतंत्र को ताक पर रखकर सात राज्यों में सरकार गिरा दी. कहा कि डरा-धमका कर कितनों को डराओगे. मोदी से पहले 14 प्रधानमंत्री हुए लेकिन किसी ने भी देश को नुकसान नहीं पहुंचाया. आप (नरेंद्र मोदी) प्रधानमंत्री नहीं, अपने साहूकार दोस्त के सेल्समैन बनकर रह गये हैं. KCR ने हैदराबाद में होने वाली पीएम मोदी की जनसभा को लेकर कहा कि आपने अपने साहूकार दोस्त को श्रीलंका में व्यापार का अवसर दिलवाने के लिए क्या-क्या किया, यह भी बताइएगा. कहा कि पीएम झूठ पर झूठ बोलते जा रहे हैं. वे काला धन लाने की बात कर रहे थे. काला धन का एक रुपया आया नहीं, उल्टे यह दोगुना हो गया. यह भी कहा कि 15 लाख देने की बात कही गयी थी लेकिन 15 पैसे भी खाते में नहीं आये. इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-villagers-showed-bravery-arrested-two-lashkar-e-taiba-terrorists-rain-of-rewards/">जम्मू-कश्मीर: ग्रामीणों ने दिखायी बहादुरी, लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को धर दबोचा, इनामों की बरसात

Leave a Comment