#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/jy8LLDZ0dr">pic.twitter.com/jy8LLDZ0dr
हम ED के साथ हैं उनका समर्थन करते हैं। हम अगर तेलंगाना को देखें तो पिछले जून महीने से केंद्र सरकार लगातार एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही थी,वह इसलिए क्योंकि वहां चुनाव थे। इनकी यही आदत है जहां भी चुनाव है वहां मोदी से पहले ED पहुंच जाती है: BRS पार्टी MLC के. कविता, दिल्ली https://t.co/n6JAEjTnPJ">https://t.co/n6JAEjTnPJ">https://t.co/n6JAEjTnPJ
pic.twitter.com/jy8LLDZ0dr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March">https://twitter.com/AHindinews/status/1633747147349786624?ref_src=twsrc%5Etfw">March
9, 2023
ईडी ने मुझे 9 मार्च को बुलाया
कविता ने आज गुरुवार दोपहर एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक को लेकर दिल्ली में भूख-हड़ताल के लिए हमने 2 मार्च को एक पोस्टर जारी किया था. भूख हड़ताल में 18 दलों के नेता शामिल होने वाले हैं. ईडी ने मुझे 9 मार्च को बुलाया. मैंने उन्हें 16 मार्च के लिए अनुरोध किया था, लेकिन पता नहीं, वे किस जल्दबाजी में हैं. इसलिए मैंने 11 मार्च के लिए हामी भर दी है. कहा कि हम ईडी का सामना करेंगे, हमने कुछ भी गलत नहीं किया है. इसे भी पढ़ें : पटना:">https://lagatar.in/patna-upendra-kushwaha-got-y-plus-security/">पटना:उपेंद्र कुशवाहा को मिली वाई प्लस सुरक्षा
घर पर पूछताछ का अनुरोध नहीं माना : कविता
कविता ने प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि जब कोई एजेंसी किसी महिला से पूछताछ करना चाहती है, तो उसका मौलिक अधिकार है कि पूछताछ उसके घर पर की जाये. इसलिए, मैंने ईडी से अनुरोध किया कि वे 11 मार्च को मेरे घर पूछताछ के लिए आ सकते हैं, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. इसे भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/vice-president-dhankhar-appointed-8-of-his-officers-to-parliamentary-committees-congress-protested/">उपराष्ट्रपतिधनखड़ ने अपने 8 अधिकारियों को संसदीय कमेटियों में नियुक्त किया, कांग्रेस ने विरोध जताया
Leave a Comment