Search

केसीआर की बेटी के कविता 11 मार्च को ED के समक्ष पेश होंगी, कहा, चुनावी राज्यों में मोदी से पहले ईडी पहुंच जाती है

NewDelhi : दिल्ली आबकारी (शराब) घोटाला मामले में भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता 11 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश होंगी. कविता ने ईडी कार्यालय में पेशी से पहले केंद्र की मोदी सरकार पर हल्ला बोला है.

ईडी ने मुझे 9 मार्च को बुलाया

कविता ने आज गुरुवार दोपहर एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण विधेयक को लेकर दिल्ली में भूख-हड़ताल के लिए हमने 2 मार्च को एक पोस्टर जारी किया था. भूख हड़ताल में 18 दलों के नेता शामिल होने वाले हैं. ईडी ने मुझे 9 मार्च को बुलाया. मैंने उन्हें 16 मार्च के लिए अनुरोध किया था, लेकिन पता नहीं, वे किस जल्दबाजी में हैं. इसलिए मैंने 11 मार्च के लिए हामी भर दी है. कहा कि हम ईडी का सामना करेंगे, हमने कुछ भी गलत नहीं किया है. इसे भी पढ़ें : पटना:">https://lagatar.in/patna-upendra-kushwaha-got-y-plus-security/">पटना:

उपेंद्र कुशवाहा को मिली वाई प्लस सुरक्षा

घर पर पूछताछ का अनुरोध नहीं माना : कविता

कविता ने प्रेस कॉंफ्रेंस में कहा कि जब कोई एजेंसी किसी महिला से पूछताछ करना चाहती है, तो उसका मौलिक अधिकार है कि पूछताछ उसके घर पर की जाये. इसलिए, मैंने ईडी से अनुरोध किया कि वे 11 मार्च को मेरे घर पूछताछ के लिए आ सकते हैं, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया. इसे भी पढ़ें :  उपराष्ट्रपति">https://lagatar.in/vice-president-dhankhar-appointed-8-of-his-officers-to-parliamentary-committees-congress-protested/">उपराष्ट्रपति

धनखड़ ने अपने 8 अधिकारियों को संसदीय कमेटियों में नियुक्त किया, कांग्रेस ने विरोध जताया

ईडी चुनावी राज्यों में मोदी से पहले पहुंचती है

उन्होंने कहा कि हम ईडी के साथ हैं उनका समर्थन करते हैं. हम अगर तेलंगाना को देखें तो पिछले जून महीने से केंद्र सरकार लगातार एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही थी, वह इसलिए, क्योंकि वहां चुनाव थे. इनकी यही आदत है, जहां भी चुनाव है, वहां मोदी से पहले ईडी पहुंच जाती है. कविता ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि केंद्र में गठबंधन सरकार का नेतृत्व करने के बावजूद महिला आरक्षण विधेयक का समर्थन करने के लिए मैडम सोनिया को सलाम करती हूं. मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से अनुरोध करती हूं कि वह महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराना सुनिश्चित करें. कविता ने कहा कि हमारा मानना है कि सभी विपक्षी दलों को एक साथ आना होगा. आपको कांग्रेस से उसके रुख के बारे में पूछना होगा. कहा कि कांग्रेस कब अपना अहंकार छोड़कर वास्तविकता का सामना करेगी? [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp