Search

केजरीवाल ने अन्ना हजारे जैसे व्यक्ति को भी धोखा दियाः गिरिराज

Begusarai: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा होते ही सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमलावर हो चुके हैं. इसमें आप और भाजपा के बीच जुबानी जंग तेजी से बढ़ी है. इस बार भाजपा के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. दरअसल गुरुवार को भाजपा पर फर्जी वोट बनवाने का आरोप लगाते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यूपी और बिहार के लोगों को लाकर फर्जी वोट बनवाए जा रहे हैं. इस पर गिरिराज ने केजरीवाल पर यूपी, बिहार और पूर्वांचल के लोगों के अपमान का आरोप लगाया.

यूपी, बिहार के लोग मेहनत से दिल्ली के विकास में योगदान देते हैं

गिरिराज ने कहा कि केजरीवाल ने रिक्शा वालों और ऑटो वालों को धोखा दिया. इसने कहा था कि यदि 2025 तक यमुना साफ नहीं होगी तो मैं वोट नहीं मांगूंगा. आज भी यह आदमी वोट मांग रहा है. आप यूपी और बिहार वालों को फर्जी कह रहे हैं. कहा कि आज जिन्हें आप फर्जी वोटर कह रहे हैं, उन्होंने ही आपको मुख्यमंत्री बनाया है. अब यही लोग आपको सबक सिखाएंगे. यूपी और बिहार के लोग आते हैं तो अपनी मेहनत से दिल्ली के विकास में योगदान देते हैं. उन्होंने ही दिल्ली के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर इनको बिठाया था.

केजरीवाल ने हमेशा किसी न किसी को धोखा दिया

गिरिराज सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल तो नमक हराम हैं. कहा कि इस आदमी ने हमेशा किसी न किसी को धोखा दिया है. अन्ना हजारे जैसे व्यक्ति को भी इसने धोखा दिया है. कहा कि अरविंद केजरीवाल जो खुद फर्जी और धोखेबाज हैं. वह कहता है कि बिहार और यूपी का आदमी जो 500 रुपये का टिकट कटाकर आता है और 5 लाख का इलाज कराके जाता है. उसे घुसने नहीं देंगे. यह फर्जी आदमी जिस थाली में खाता है, उसी में छेद करता है. इस आदमी ने अन्ना हजारे को धोखा दिया. यूपी, बिहार और पूर्वांचल के लोगों को धोखा दिया. इसे भी पढ़ें – केजरीवाल">https://lagatar.in/kejriwal-again-attacked-bjp-said-delhi-has-been-made-the-crime-capital-of-india/">केजरीवाल

फिर भाजपा पर हमलावर हुए, कहा, दिल्ली को भारत की Crime Capital बना दिया…

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp