Ranchi: आदिवासी युवती के यौन शोषण-दुष्कर्म मामले में गुरुवार को केंद्रीय सरना समिति बाबूलाल मरांडी का आवास घेराव करेगी. इस संबंध में समिति ने बुधवार को कचहरी के आरआईटी भवन में बैठक की. बैठक में कहा गया कि आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन के साथ ही अब मां-बहनों की इज्जत के साथ भी खेल खेला जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के सलाहकार सुनील तिवारी ने आदिवासी युवती के साथ दुष्कर्म किया था. सुनील तिवारी को बचाने के लिए बाबूलाल मरांडी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वह निर्दोष हैं. इसके खिलाफ गुरुवार को रांची, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और रामगढ़ से भारी संख्या में समिति के लोग आकर बाबूलाल मरांडी का आवास घेराव करेंगे. इसे भी पढ़ें-
मनी">https://lagatar.in/ed-again-attaches-assets-of-former-minister-enos-ekka-in-money-laundering-case/">मनी
लाउंड्रिंग मामले में ED ने फिर अटैच की पूर्व मंत्री एनोस एक्का की संपत्ति बाबूलाल मरांडी के निर्णय से आदिवासी समाज में फैला है आक्रोश : अजय तिर्की
बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि झारखंड जब अलग हुआ था, तब यहां के आदिवासी-मूलवासी को हक-अधिकार देने की बात कही गयी थी. लेकिन आज हमें ठगा-ठगा महसूस हो रहा है. हम बाबूलाल से से पूछना चाहेंगे कि क्या वे किसी कोर्ट के जज है या केस के आयोग हैं, जो जांच-पड़ताल कर रहे हैं. वो क्यों क्लीन चिट दे रहे हैं. इसे भी पढ़ें-
देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-arrested-22-cyber-criminals-recovered-27-mobiles/">देवघर
पुलिस ने 22 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 27 मोबाइल बरामद मरांडी की बयानबाजी से उन्हें झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान : समिति
बैठक में सदस्यों ने कहा कि जो भी हमारे हक-अधिकारी के खिलाफ होगा, हम उसका जोरदार विरोध करेंगे. बीजेपी को ऐसी बयानबाजियों से बचना चाहिए. बाबूलाल मरांडी ने जो बयानबाजी की है, इसके लिए उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है. हम चुप नहीं बैठेंगे. इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष नवनीत उरांव, अजय कच्छप, सचिव संजय लोहरा, रूपचंद केवट, कार्यालय सचिव अशोक लोहरा, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद महासचिव सत्यनारायण लकड़ा, बाना मुंडा, विमल कच्छप और जयराम मुंडा उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment