Search

केंदुआडीह गैस रिसाव : बोरहोल ड्रिलिंग का काम दूसरे दिन भी जारी, 20 मीटर बोरिंग का है लक्ष्य

  • 20 मीटर बोरिंग का है लक्ष्य
  • पहले दिन की 6 मीटर की गई थी बोरिंग

Dhanbad :   केंदुआडीह क्षेत्र में जहरीली गैस रिसाव पर काबू पाने के लिए चल रहा राहत अभियान बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. राजपूत बस्ती स्थित पुराने जीएम बंगले के पास मंगलवार की शाम से बोरहोल ड्रिलिंग का कार्य चल रहा है. पहले दिन करीब 6 मीटर तक बोरिंग की गई. जबकि दूसरे दिन 20 मीटर तक बोरिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.  

 

तकनीकी टीम मौके पर भारी मशीनों के साथ बोरिंग के काम में जुटी हुई है. ड्रिलिंग का कार्य एमईसीएल द्वारा किया जा रहा है. जबकि धनसार माइंस रेस्क्यू स्टेशन के विशेषज्ञ तकनीकी सहयोग प्रदान कर रहे हैं. सुरक्षा के मद्देनज़र पूरे प्रभावित इलाके को अलर्ट मोड पर रखा गया है. 

 

डीजीएमएस और सिंफर के वैज्ञानिक लगातार गैस की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा आईआईटी-आईएसएम धनबाद, सीएमपीडीआई और सिंफर की संयुक्त विशेषज्ञ टीम भी हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है.

 

प्रशासन की ओर से बताया गया कि भूमिगत गैस को नियंत्रित करने के लिए 14 हजार लीटर लिक्विड नाइट्रोजन पहले ही मंगाई जा चुकी है. बोरिंग पूरी होने के बाद इसी बोरहोल के माध्यम से नाइट्रोजन गैस डालकर कार्बन मोनोऑक्साइड के दबाव को कम करने की योजना है.

 

 

इधर स्थानीय निवासी मोहम्मद साजिद ने बताया कि बोरिंग का काम जारी है. लेकिन इसकी गति काफी धीमी है. उन्होंने कहा कि अभी भी करीब 500 से 600 मीटर के दायरे में गैस की उपस्थिति दर्ज की जा रही है. स्थानीय लोगों की मांग है कि कार्य में तेजी लाई जाए, ताकि लंबे समय से परेशान प्रभावित परिवारों को जल्द राहत मिल सके.

 

Uploaded Image

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp