Palamu : चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर लालगंज मोहल्ला निवासी ताइद रियाजुद्दीन शाहिद का आरोप है कि उनके घर पर मंगलवार शाम अपराधियों ने फायरिंग की है. साथ ही उनसे 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है. ताइद रियाजुद्दीन शाहिद ने इस संबंध में चैनपुर थाना में मामला भी दर्ज कराया है. पीड़ित ने कुछ झामुमो नेताओं पर भी रंगदारी वसूली की नीयत से घटना को अंजाम दिलाने का आरोप लगाया है.
पीड़ित ताइद रियाजुद्दीन ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह कचहरी में ताइद का काम करते हैं. मंगलवार को वे काम खत्म कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान सद्दाम कुरेशी, सूरज चंद्रवंशी और रौशन नाम के युवक उनका पीछा करते हुए उनके घर तक पहुंच गए और घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. आरोप है कि अपराधियों ने 10 लाख रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके घर पर आए करीब एक दर्जन अपराधी भागते नजर आ रहे हैं. परिवार वालों ने भी गोलीबारी की पूरी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने की बात कही है. हालांकि पुलिस ने मौके से किसी प्रकार का खोखा या अन्य हथियार बरामद नहीं किया है.
इस संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा. वही आरोपियों की पहचान की जा रही है. इधर फायरिंग की घटना के बाद से ताइद रियाजुद्दीन शाहिद का परिवार डरा-सहमा हुआ है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment