मस्जिद मामले में ट्विस्ट : हिन्दू पक्ष की पांच वादी में से एक का U Turn, सोमवार को वापस लेंगी अपना केस
मानव जीवन का उद्देश्य ज्ञान की प्राप्ति है
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में लोगों को देश की पुरानी संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए काम करना चाहिए, इसलिए नहीं कि हमें पुराने दौर में वापस जाना है, बल्कि इसलिए कि हमें सनातन धर्म के सिद्धांतों को वापस लाना है और यह बिना शिक्षा के प्रसार के संभव नहीं है. राज्यपाल ने स्वामी विवेकानंद की बात याद करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि मानव जीवन का उद्देश्य ज्ञान की प्राप्ति है और विनम्रता ज्ञान का परिणाम है. इसे भी पढ़ें : Cyclone">https://lagatar.in/cyclone-asani-enters-bay-of-bengal-heavy-rain-alert-in-odisha-bengal-jharkhand-bihar-also-on-radar/">CycloneAsani की बंगाल की खाड़ी में इंट्री, ओडिशा-बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, झारखंड- बिहार भी जद में
भारत सभी धर्मों का देश है
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि भारत सभी धर्मों का देश है. यहां सभी धर्मों को सम्मान मिलता है उनकी इस देश में पूरी भागीदारी है. भारत हमेशा सत्य और अहिंसा के रास्ते पर चला है और सभी को ये बात याद रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है जहां इस्लाम, यहूदी और क्रिश्चियन के साथ कोई भी भेदभाव नहीं किया गया है. कहा कि मदीना के बाद पहली मस्जिद भारत में बनाई गयी थी. वह एक हिंदू राजा ने बनवाई थी. इसे भी पढ़ें : हिमाचल">https://lagatar.in/khalistan-flags-at-the-main-gate-of-himachal-assembly-stir-sikh-for-justice-had-threatened/">हिमाचलविधानसभा के मुख्य द्वार पर खालिस्तान के झंडे, हड़कंप, सिख फॉर जस्टिस ने दी थी धमकी

Leave a Comment