यूक्रेन में फंसे लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन ने कंट्रोल रूम खोला
स्कूटी से किया था पीछा
गणेश निषाद का स्कूटी से पीछा करने के बाद तीनों ने सुनियोजित तरीके से गले में जिंदा सांप डाल दिया. इससे गणेश भयभीत हो गया था. इसका फायदा उठाते हुये तीनों ने जेब से 2650 रुपये लूट लिये. घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इसमें से अभय यादव पुराना अपराधी है. उसके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rs-2650-looted-for-fighting-in-bagbera-police-arrested-three-accused/">जमशेदपुर: बागबेड़ा में मारपीट पर लूट लिये 2650 रुपये, पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा [wpse_comments_template]

Leave a Comment