Search

खगड़िया: पुलिस ने नकली नारियल तेल की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

Khagaria: खगड़िया पुलिस ने नकली नारियल तेल फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने जिले के चौथम थाना क्षेत्र के ब्रह्मा गांव में छापेमारी कर नकली तेल के कारोबार का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने छापेमारी में काफी मात्रा में नकली नारियल तेल, पैकिंग के समान और रैपर बरामद किए. कंपनी के अधिकारी की जानकारी के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की. कंपनी के अधिकारी रिचर्ड अस्बोर्न ने चौथम थानाध्यक्ष मनोज कुमार को इसकी सूचना दी थी. इस पर कंपनी के अधिकारी और पुलिस की एक टीम ब्रह्मा गांव पहुंची. एसआई रणवीर राजन के नेतृत्व में ब्रह्मा गांव में पवन यादव के घर छापेमारी की. पुलिस ने घर से भारी मात्रा में नकली नारियल तेल सहित कई सामान बरामद किये. तीन कमरे में नकली नारियल तेल बनाया जा रहा था. पुलिस ने पांच बड़े ड्रम नकली नारियल तेल भी बरामद किये. एक पिकअप पर लोड सामान बरामद किया. इसे भी पढ़ें-   प्रधानमंत्री">https://lagatar.in/prime-minister-narendra-modis-virtual-meeting-with-us-president-on-monday-talks-on-ukraine-possible/">प्रधानमंत्री

नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति से सोमवार को वर्चुअल बैठक, यूक्रेन पर बातचीत संभव  

एक डायरी बरामद

पुलिस को देखते ही आरोपी फरार हो गये. छापेमारी में पुलिस को एक डायरी बरामद हुई. इसमें नकली नारियल तेल सप्लाय किये गये दुकानदारों के नाम हैं. बताया जाता है कि चौथम बाजार सहित करुआमोड़, सोनवर्षा घाट, पिपरा बाजार, बलहा बाजार और मानसी के दुकानों में नकली नारियल तेल बेची गयी थी. इसके अलावा पुलिस ने चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र में भी छापेमारी की. इसमें भी नकली नारियल तेल बरामद किये. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गयी है. इसे भी पढ़ें-  किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-jmm-leader-objected-to-distribution-of-old-clothes-said-there-is-no-poor-in-saranda/">किरीबुरु

: पुराने कपड़ों के वितरण पर झामुमो नेता को एतराज, कहा – सारंडा में कोई गरीब नहीं
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp