Lagatar desk : सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इन दिनों चर्चाओं में है. शो के मेकर्स इसे अगस्त के आखिर में लॉन्च करने की तैयारी में जुटे हैं और लगातार कई सेलेब्रिटीज को शो का हिस्सा बनने का ऑफर दे रहे हैं. हालांकि, कई बड़े नामों ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है. बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
खान सर ने कहा 'न'
देशभर में अपनी अनोखी पढ़ाने की शैली के लिए मशहूर खान सर को 'बिग बॉस 19' के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया है. खान सर का मानना है कि उनका उद्देश्य शिक्षा से जुड़ा हुआ है और वह इसी मिशन पर ध्यान केंद्रित रखना चाहते हैं.
इन अन्य सितारों ने भी 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बनने से किया इनकार
मल्लिका शेरावत
एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए बताया कि वह 'बिग बॉस 19' का हिस्सा नहीं बन रही हैं. उन्होंने यह ऑफर साफ तौर पर ठुकरा दिया है.
डेजी शाह
सलमान खान के साथ 'जय हो' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस डेजी शाह ने भी इस शो में आने से इनकार कर दिया है. एक इंटरव्यू में डेजी ने ऐसी सभी रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए कहा कि वह शो का हिस्सा नहीं बन रही हैं.
जन्नत जुबैर
टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने भी 'बिग बॉस 19' का ऑफर ठुकरा दिया है. हाल ही में वह करण जौहर के शो 'द ट्रेटर्स' में नजर आई थीं.
जया किशोरी
प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी को भी मेकर्स ने इस सीजन के लिए अप्रोच किया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने भी शो का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. उन्हें पिछले सीजन में भी इनवाइट किया गया था.
अनिरुद्धाचार्य जी महाराज
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य जी महाराज को भी 'बिग बॉस 19' के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन उन्होंने भी इस प्रस्ताव को मना कर दिया.
गौरव तनेजा (फ्लाइंग बीस्ट)
प्रसिद्ध यूट्यूबर और फिटनेस एंथुज़ियास्ट गौरव तनेजा उर्फ फ्लाइंग बीस्ट को भी शो में आने का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने भी 'बिग बॉस 19' का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया.
‘बिग बॉस 19’ की तैयारियों में जुटे मेकर्स
शो की लॉन्चिंग को लेकर फैंस में उत्साह बना हुआ है. हालांकि इन बड़े नामों के इनकार के बाद अब देखना होगा कि सलमान खान इस बार किन चेहरों के साथ शो की शुरुआत करते हैं.‘बिग बॉस 19’ अगस्त 2025 के आखिर में टीवी पर प्रसारित होने की संभावना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment