Search

खरसावां : स्कूटनी व नामांकन वापसी के बाद 13 पंचायतों में मुखिया के 65 प्रत्याशी मैदान में

Kharsawan : खरसावां प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की स्कूटनी व नाम वापसी के बाद मुखिया पद के लिये 13 पंचायतों में 65 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. पहले स्कूटनी के दौरान जहां नामांकन में त्रुटि के कारण दो प्रत्याशियों का नामांकन अस्वीकार कर दिया गया, वहीं नाम वापसी के दौरान दो प्रत्याशी तेलायडीह से पूर्णिमा माहली व दलाईकेला से गीरा बोईपाई ने नाम वापस ले लिया. अब मुखिया पद के लिये तेलायडीह, रिडींग, जोरडीहा, कृष्णापुर, सिमला पंचायत से सात प्रत्याशी, दलाईकेला से छह प्रत्याशी, बड़ा आमदा, चिलकु, खरसावां, बुरुडीह पंचायत से तीन-तीन प्रत्याशी, जोजोडीह, बिटापुर से पांच-पांच प्रत्याशी, हरिभंजा से दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. [caption id="attachment_305134" align="aligncenter" width="350"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/Kharsawan-Purnima-Mahali-350x250.jpg"

alt="" width="350" height="250" /> पंसस पद से नामांकन वापस लेती पूर्णिमा माहली.[/caption] इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-harvesting-of-paddy-begins-farmers-are-forced-to-sell-paddy-at-throwaway-prices/">बहरागोड़ा

: गरमा धान की कटनी शुरू, औने-पौने दाम पर धान बेचने को विवश हैं किसान

खरसावां में 120 वार्ड सदस्य निर्विरोध, 46 वार्ड में होगा मतदान

खरसावां प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वार्ड सदस्य 120 प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गये है. 120 वार्ड में एक-एक प्रत्याशी मैदान में रहने के कारण उन्हें निर्विरोध घोषित किया गया है. शेष के 46 वार्ड में मतदान होगा. फिलहाल वार्ड सदस्य के लिये 99 प्रत्याशी मैदान में है. निर्वाची पदाधिकारी (वार्ड सदस्य) सह बीडीओ गौतम कुमार ने बताया कि खरसावां के 176 वार्ड में से तीन वार्ड में एक भी नामांकन नहीं हुआ. स्कूटनी के दौरान दस नामांकन रद्द हो गया तथा नाम वापसी के दौरान छह प्रत्याशियों ने नामंकन पत्र वापस लिया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp