Search

खरसावां : दामादिरी स्पोर्ट्स मैदान में 27 को होगा तीरंदाजी चयन शिविर का आयोजन

Kharsawan : जमशेदपुर में आयोजित होने वाले तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए दामादिरी स्पोर्टस मैदान में 27 फरवरी को तीरंदाजी चयन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में इंडियन, रिकर्व और कंपाउंड स्पर्द्धा के लिये तीरंदाजों का चयन किया जायेगा. यह जानकारी झारखंड तीरंदाजी संघ की ओर से जारी ज्ञापन में दी गयी है. गौरतलब हो कि चयनित तीरंदाज चार मार्च को जमशेदपुर में आयोजित राज्य स्तरीय तीरंदाजी चयन शिविर में भाग लेंगे. यहां झारखंड टीम के लिये तीरंदाजों का चयन किया जायेगा. जमशेदपुर में आयोजित कैंप में चयनित तीरंदाज झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. मालूम हो कि आगामी 21 मार्च को जम्मु-कश्मीर में 41 वां सीनियर नेशनल आर्चरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसे भी पढ़ें : 7th">https://lagatar.in/7th-jpsc-case-students-out-of-revised-result-filed-petition-in-high-court/">7th

JPSC मामला : संशोधित रिजल्ट से बाहर हुए छात्रों ने हाईकोर्ट में दाखिल की याचिका
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp