के तीन पूर्व आईएएस अधिकारियों ने की दलित बच्चों के फंड में हेरफेर, मुकदमा चलेगा
दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे : चौधरी
मीडिया से बातचीत के दौरान चौधरी ने बताया कि अन्य संगठनों के दायित्व के साथ वे इस दायित्व का भी निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे. चौधरी ने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा की आम रेल यात्री को किसी भी प्रकार की समस्या न हो. साथ ही यात्रियों के किसी भी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन अंतर्गत सीनी, महालीमुरूप, राजखरसावां, बराबंबो के सभी स्टेशनों पर सैनिटरी पैड की व्यवस्था हो, शुद्ध जल, यात्री शेड की व्यवस्था और विभिन्न स्टेशनों पर साफ सफाई पर ही हमारा पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा. इसे भी पढ़ें : जलवायु">https://lagatar.in/ipcc-warns-about-climate-change-coastal-areas-will-drown-40-million-people-in-india-are-in-danger/">जलवायुपरिवर्तन को लेकर IPCC ने चेताया, डूब जायेंगे तटीय इलाके, भारत में 4 करोड़ लोग खतरे में
समिति का सदस्य नियुक्त किये जाने पर किया आभार प्रकट
मनोज कुमार चौधरी ने मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का सदस्य नियुक्त किये जाने पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी का आभार प्रकट किया. मनोज कुमार चौधरी को नियुक्त किये जाने पर सरायकेला की जनता व भाजपा कार्यकर्ता और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओ ने हर्ष व्यक्त किया. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-holi-meeting-of-literary-organization-nilgagan-and-humor-kavi-sammelan-tomorrow/">आदित्यपुर: साहित्यिक संस्था नीलगगन का होली मिलन और हास्य कवि सम्मेलन कल [wpse_comments_template]

Leave a Comment