Search

खरसावां: रिडिंगदा गांव में दशरथ गागराई ने किया चबूतरा एवं शेड का शिलान्यास

Kharsawan: खरसावां प्रखंड के रिडिंगदा गांव में विधायक दशरथ गागराई ने रविवार को गांधी चबूतरा एवं शेड निर्माण कार्य का शिलान्यास शिलापट्ट का अनावरण कर किया. उक्त निर्माण कार्य विधायक योजना (टीएसपी) से किया जाएगा. इस दौरान विधायक श्री गागराई गांव के लोगों की समस्याओं से भी अवगत हुए. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/jamshedpur-to-beat-corona-slowing-down-only-41-infected-found/">कोरोना

को मात देने की ओर जमशेदपुर, सुस्त पड़ रही रफ्तार, केवल 41 संक्रमित मिले

यह रहे उपस्थित

शिलान्यास के मौके पर अर्जुन उर्फ नायडू गोप, अनुप सिंहदेव, अरुण जामुदा, कालीचरण बानरा, साधु चरण सोय, मोहम्मद दबंग, दिलदार हेम्ब्रम, सृजन हाईबुरू,सोयना सरदार, लालू हांसदा,राम हांसदा, खुदीराम उग्रसुंडी समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: बड़ी">https://lagatar.in/big-negligence-towel-left-in-womans-stomach-during-operation-in-rims/">बड़ी

लापरवाही: रिम्स में ऑपरेशन के दौरान महिला के पेट में छोड़ दिया टॉवल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp