अलर्ट: सरायकेला-खरसावां जिले में मिले 63 कोरोना संक्रमित, एक्टिव केस 116
कोई रोकने-टोकने वाला भी नहीं
हाट में खरीदारी करने व दुकानदारों में अधिकांश ने फेस मास्क भी नहीं लगा रखा था. प्रशासन की ओर से भी भीड़ को रोकने-टोकने वाला कोई नहीं दिखाई दिया. मालूम हो कि खरसावां में भी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है.कोरोना के प्रति लापरवाही भारी पड़ सकती है. लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है.सरायकेला प्रखंड में सात नए कंटेनमेंट जोन बनाए
गुरुवार को सरायकेला प्रखंड क्षेत्र में कुल सात नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वार्ड संख्या 3 जगन्नाथ मंदिर टोला, थाना चौक, गेस्ट हाउस, हंसाउड़ी मोहल्ला तथा सिविल सर्जन कार्यालय में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. इसके अलावा सरायकेला के ग्रामीण क्षेत्र में बड़ाकांकड़ा तथा गुढा गांव में संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के निर्देशानुसार इन कंटेनमेंट जोन में आसपास के लोगों की जांच करने के लिए डॉ कुमारी माधुरी तथा एएनएम पूनम कुमारी को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसे भी पढ़ें: कोरोना">https://lagatar.in/effect-of-corona-all-programs-of-nagar-kirtan-and-central-kirtan-darbar-in-jamshedpur-canceled/">कोरोनाका असर: जमशेदपुर में नगर कीर्तन एवं सेंट्रल कीर्तन दरबार के सभी कार्यक्रम रद [wpse_comments_template]

Leave a Comment