Search

खरसावां : चिलकु जाने वाली सड़क जर्जर, गड्ढों के कारण अक्सर हो रही है दुर्घटना

Kharsawan : कदमडीहा चौक से ढीपासाही, दितसाही, बंदिराम होते हुए चिलकु जाने वाली सड़क पूरी तरह से उखड़ चुकी है. इस जर्जर सड़क पर वाहन चलाना तो दूर, साइकिल चलाना भी खतरे से खाली नहीं है. यहां तक की पैदल चलने में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सड़क पूरी तरह से जर्जर होने के कारण अक्सर इस पर दुर्घटनाएं हो रही है. जर्जर सड़क से परेशान दितसाही, ढीपासाही, चिलकु, बंदिराम के ग्रामीण अब तक मार्ग बदल कर चल रहे हैं. वहीं, चिलकु व बंदिराम गांव के लोगों ने तो इस रास्ते से आवागमन करना ही छोड़ दिया है. चिलकु गांव के लोग अब चार किमी की जगह दूसरे रास्ते से आठ किमी का सफर तय कर खरसावां पहुंच रहे हैं. लोगों को गोंदपुर या विषेयगोड़ा के रास्ते चिलकु व बंदिराम जाना पड़ रहा है. इसे भी पढ़े : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-innova-car-stuck-in-swamp-on-the-dilapidated-road-going-to-pandrashali-nayagaon/">किरीबुरु

: पंड्राशाली-नयागांव जाने वाले जर्जर मार्ग पर इनोवा कार दलदल में फंसी 

वर्ष 2004 में हुआ था सड़क का निर्माण

कदमडीहा चौक से ढीपासाही, दितसाही, बंदिराम होते हुए चिलकु जाने वाली सड़क का निर्माण वर्ष 2004 में ही हुआ था. इसके बाद धीरे-धीरे सड़क जर्जर होती गयी. सड़क पर पीच की जगह गड्ढे व पत्थर दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय लोगों द्वारा राज्य सरकार से सड़क निर्माण की मांग की गई, लेकिन अब तक सड़क का जीर्णोद्धार नहीं हो सका है. वहीं, हाल के दिनों में इस सड़क पर दुर्घटनाओं के कारण कई लोग घायल हुए हैं. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-voting-is-being-done-at-986-polling-stations-in-the-last-phase-of-panchayat-elections/">गिरिडीह

: पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में 986 मतदान केंद्रों पर हो रही है वोटिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp